किसने कहा, फूलो के बगीचों में सिर्फ खुश्बू ही मिलेंगी,
उन फूलों पे काटो का पहरा भी तो होता है,
तितलियों की बहार होती है तो,
छोटे बड़े कीडो का गुच्छा भी तो होता है
तो फिर क्या उसके डर से फूलो ने खिलना छोड़ दिया
या हम लोगो ने बागों में जाना छोड़ दिया,
A life is all about mixture of everything.-
As a person a thinker
Oh boy why you are in my head
It hurts,
Because you own a part of my heart.
You hurt my heart
And now it's raining heavily
Flooded with pain and sorrows
You told me, all lies
You made me dream, all flied
All the scary things in my life
You invited that all in just, one sigh
Oh boy why you are in my head
It hurts,
Because you own a part of my heart
And now I can't live a life
With all of your lies lied in lines
Infront of my eyes sight.-
There is nothing you can do
If it poisoned with.........
Doubts and jealousy.-
अभी तो उसने इज़हार ए मोहिब्त भी नहीं की
हम उसका नाम बताकर, उसे बदनाम नहीं.......
कर सकते।-
मैं चाहती थी की वो ही साथ हों
लेकिन वो नही है,
टीक है कोई बात नहीं
वो होता तो बहुत अच्छा होता
पर अब वो नही है, फिर भी सब बहुत अच्छा है।-
जहा मोहोब्त होती है ना
वहा कोशीसे होती है
और जहा कोशिशें होती है,
वहा कामयाबी मिल ही जाती है।-
किसी ने कभी तुमसे कहा,
की.... तुम, रोते हुऐ कितनी खूबसूरत लगती हू
ये तुम्हारी लाल लाल आशुओ में डूबी हुई दोनो आंखें
भीगी हुई सी झुकी झुकी पलके
अशुओ से धुला हुआ तुम्हारा ये चेहरा
बिखरी हुई सी तुम्हारी जुल्फे
जोकर जैसी लाल नाक
सिसकती हुई सी तुम्हारी सांस
तुम्हारे गालों की मासूमियत
ओर जो तुम्हारे थरथराते होठों पे जो
सारे गीले शिकवे है ना.....
सब बहुत खोबसूरत है,
क्योंकि तुममें, खूबी इंसानियत है।
-
I think of you and snore.
This may be less, but
This is the best, I can do...
Don't judge me, in your thoughts
You don't know, what I went through
Some say, sue stupid
Think before you talk,
Write something relatable and romantic, so everyone can stalk.
What if I don't want them to do, stupid talks.
Because you don't know,
what I am dreaming of.-
जिंदगी में कुछ लोग होते है ना
जिन्हे हम अपना समझ बैठते है,
मगर वो तो पराए ही, थे और पराए ही रहेंगे
हम ही उन्हें अपना समझ ने जी भूल कर बैठे।-