गम जुदाई का हम रखते गए
किसी से ना केह पाये बस सहते गए।।-
Sona Singh Rathore
(Sona)
689 Followers · 748 Following
Interior design and decoration...
LIC ADVISOR
LIC ADVISOR
Joined 10 July 2020
6 JUN 2021 AT 14:32
❤️ तो मेरे भी पास है,
मगर किसी को देती नहीं
अगर कोई मुझे अपना ❤️ दे-दे
तो उसे तोड़ती भी नहीं।।-
6 JUN 2021 AT 12:29
वो भी क्या हसीन रात होगी,
जब हमारे लिए बरसात होगी
जल जाएगा सारा जमाना,
जब हमारी आप से मुलाकात होगी।।❤️-
5 JUN 2021 AT 8:57
न चाँद की चाहत,
न तारों की फरमाइश
रहू मै हमेशा तेरे साथ,
बस यही है मेरी खुदा से ख्वाहिश।।-
4 JUN 2021 AT 23:56
आप मेरे दिल में कुछ यूं समाय ,
जैसे बाजरे के खेत में सांड घूस आये।।🤭😃😃😃-
4 JUN 2021 AT 14:01
गुलाब को भी हम कमल बना देंगे,
तेरी एक अदा पर हम गज़ल बना देंगे।।-
4 JUN 2021 AT 13:51
जमाना बदला हुआ लगता है
बच्चा भी सयाना लगता है
इस पत्झर गलियारों में यारोंं
अपना भी बेगाना लगता है।।-
4 JUN 2021 AT 12:37
मासूम सी लगती तेरे नखरे,
चेहरा खिला है तेरा
मेरे ख्यालो में रहती हो तुम,
मेरे दिल में बसा है तेरा चेहरा।।-
4 JUN 2021 AT 12:13
क्या हल है जनाब का,
सुने है शादी हुई है आप का
हम तो भोज खाने आएँगे,
पहले तो ज़रा बताइये क्या खिलाएंगे।।😄😊-