Let me fall in your love again.
Hate ends, where fate began.
You've right, Do what you want,
I will accept all your disdain.
Let me fall in your love again.
I'm waiting, how earth waits for rain.
Not blood, you flow in my vein.
I am braced to loose myself,
If you are ready to be my gain.
Let me fall in your love again.-
The songs which I had removed once from my playlist,
are again getting added up,everyday.
From the time I have met love again.-
वो कहते हैं की अगर पसंद करते हो इतना,
तोह इस दिल क पास आ जाओ,
हमने भी कह दिया उनसे,
हम पास आ जये तोह सही,
पर डरते हैं इस बात से, की तुम न गुम हो जाओ फिर कहीं....!-
दोबारा किस्सा दोहराना है तो इस बार शर्त हम रखेंगे,
तुम्हे सिर्फ मुजसे वास्ता रहे और फ़ितूर सिर्फ मेरा हो!!
टूकड़ा टूकड़ा चाह कर हमसे फारिग हो जाते थे,
इस बार अहद-ए-वफ़ा करो और जूनून सिर्फ मेरा हो!!
महरूम रखते थे जो पहले तुम मुजे तुम्हारे वक़्त से,
अब पल-पल तुम मुजे ढूंढो और खुमार सिर्फ मेरा हो!!
वादा करो! वो नादानी या गुस्ताखीयाँ दोबारा नहीं करोगे,
अदब-ओ-एहतेराम से रहें और अहम दर्जा मेरा हो!!
ये खेल बड़ा ही संजीदा है,इसे दिलचस्प तुम बनाओगे,
जख्म भी कई मिलेंगे और उस पर मरहम सिर्फ मेरा हो!!
हाँ ये समजोता है!पर इसमें पेहले सी मिठास तुम भरोगे,
शरीक नहीं होगा कोई तीसरा तुम पर हक सिर्फ मेरा हो!!
-
" फिर इश्क़ हो जाएगा "
तेरा मन एक बार फिर मस्ती में गाने गुन - गुनाएगा
अकेले में भी खुद ही डिश्को - डांस करता जाएगा
कुमार विश्वास का कोई दीवाना कहता है.. फिर सुना जाएगा
क्योंकि मेरे यार तुझे फिर एक बार प्रेम रोग लग जाएगा
दिल तेरा फिर एक बार ओए होय भांगड़ा पाएगा
केम छो, मज़ा मा, फिर से उनसे पूछा जाएगा
आमी तुमाके भालूभाषी फिर याद आ जाएगा
क्योंकि तू मोहब्बत फिर एक बार डूब जाएगा
फर्स्ट & लास्ट का मिथिक जल्द मिट जाएगा
पटोला, बाबू, शानू, जान फिर मुँह पर आएगा
दिल फिर किसी की केयर करने लग जाएगा
ज़नाब ! को प्यार - व्यार जो होने लग जाएगा
मन की बगिया में फिर उल्लास का कमल खिल जाएगा
जिंदगी में मानो जैसे फिर बसंत बहार आ जाएगा
बनेगी रांझा की हीर या लैला का मजनूं हो जाएगा
क़्योंकि एक बार फिर दिल खो जाएगा, इश्क़ हो जाएगा-
The sparkle of his eyes,the warmth of his hug,the sprituality of his loyalness,and the honesty of his heart,made me realize,
once again-
"I was falling in love".
-
Are you afraid, of falling in love, again?
Take heart! Life isn't all pain and grief.
Sometimes, a rainbow appears. Wait for it.-