हर नज़्ज़ारा डूब रहा है,
आँखों में इतना पानी है,
मौत ही केवल सच्चाई है,
ये जीना नौहा-ख़्वानी है,
जाने वालों ने ज़िद कर के,
बात न कोई भी मानी है,
-
उसे उसकी अदाकारी का क्या इनाम दूँ l
सुनसान सन्नाटा है, आँखें रों रही हैं
तुम्हें पसंद आया ना.. बोलो अब उसे कौन-सा ? किरदार दूँ l-
जनाज़े पर किसी के हमसफ़र, शामिल न हो पाए,
ख़ुदाया मौत ऐसी तुम, किसी को भी नहीं देना।-
Last I saw you
you were carrying a coffin
in a van in Karwaan.
Now that you're gone,
I am carrying
a coffin of your memories
in this life's Karwaan.
That coffin made me laugh.
The one that I am carrying
makes you
have the last laugh.-
All I want is to live a day more after I die, to know who really loved me and who didn’t.
-
Qarib qarib you made it
par aap single na the
Qarib qarib the last moment
aap Maqbool hi rahe
Na Hindi Medium mein
and neither in Angrezi Medium
kabhi aapse dua salaam ki
but yaqeen jaaniye
in every zubaan
aapse tête à tête ki
Ab jab Lunchbox khulega
your tucked in notes will
also be qarib
Ab jab koi Irfan kahega
there will be
no other Namesake qarib qarib.-
"कलाकार" कभी मरता नहीं,
उसकी "कलाकारी" हमेशा लोगों के
दिलों और दिमाग में जिंदा रहती हैं।
#मदारी
#RIP #IRRFAN_KHAN-
हां वो भीड़ में भी मुख्तलिफ नज़र आते थे जनाब,
एक ज़िंदादिल कलाकार ज़िन्दगी को अलविदा कह गए ।-
जीवन जीना एक कला है..
तू है "मदारी", तेरा "कारवान" चला है..
तू "पीकू" हो कर, "पान सिंह तोमर" सा उड़ा है..
तूने "हासिल" कि "तलवार" पर "रोग" से जला है..
तेरा "ज़ज्बा" हमे "मकबूल" पर "पज़ल" सा उलझा है..
तेरे "नॉक आउट" का "किस्सा" पता चला है..
आना जाना तो एक सिलसिला है..
लेकिन तू अपने आप में एक कला है..
Dedicated to #IrrfanKhan, RIP 🙏🏻-
RIP Irrfan Khan
अब तुम फिल्मों में नहीं,
सबके दिलो में रहोगे।
तुम रहो या न रहो,
तुम हमेशा सबके यादो में रहोगे।
अब फिल्म जगत में,
तुम सा अदाकर नहीं होगा।
जो हर भूमिका निभा ले,
ऐसा हरफनमौला कलाकार नहीं होगा।-