मंदिर का काम तो अब जोरों से शुरू,
दुआ करता हूँ, मस्जिद भी जल्दी बन जाये।
और उन दोनों के निर्माण के साथ,
पिछली सदी की नफ़रत भी मिट जाए।
ना कहे कोई हमे हिंदू, ना कोई मुस्लिम कह जाये,
नए दौर, नए भारत के हम सब भारतीय,
हम शांति-अमन के इंसान बन पाये।-
The whole country is troubled by the "Corona Virus" and it is not known how many people are suffering from this, you have to take care of yourself, wash your hands clean daily and cover your face while going out and do not shake hands with anyone...!
पुरे देश कोरोना वायरस से परेशान है और न जाने कितने लोग इस पीड़ित है आपको अपना ख्याल खुद रखना है रोज़ाना अपने हाथ को साफ़ धोये और बाहर निकलते वक़्त अपने चेहरे को ढांक कर रखे और किसी से हाथ न मिलाये...-
प्रेम तेरा रग-रग में बहे
हर दिल का तू अभिमान है
कायम रहे तू अनंत काल
तेरा नाम ही मेरी पहचान है
वादियों में झूमता सावन
अब अखण्ड तेरी तस्वीर है
चमक उठी लालिमा ललाट की
कि तिरंगे में रंगा कश्मीर है
दे आशीष तेरी छाया बनूं
रंगों में तेरे ना कोई भेद रहे
केसरिया तिलक हो धानी चुनर
मन मेरा सदा ही श्वेत रहे
तेरे आँचल ने सींचा बचपन
तेरी खुशबू में मेरी जवानी पले
सौगात है तेरी माँ साँसें ये मेरी
कि जब निकले तेरी बाहों में ही दम निकले-
बस एक पन्ने पे ही लिखी थी कहानी और
बाकी सारे पन्ने खाली छोड़ के चले गये।
भाई का दुलार छोड़ा ,घर परिवार छोड़ा ,
बहन की राखी को भी तोड़ के चले गये।
दिखा नहीं प्यार तुम्हें उस बूढ़े बाप का भी
सब से तो जैसे मुह मोड़ के चले गये।
जैसे ही आवाज़ दी माँ भारती नें तुमको तो
छोड़ सगी माँ को तुम दौड़ के के चले गये।।
✍️राधा_राठौर♂-
धर्म से विविध मानवता है;
आज फिर से हमने अपना कर्तव्य को निभाया,
इस मुश्किल घड़ी में हमने आशा का ज्योत तो जलाया ।-
इश्क़ में हर रंग सतरंगी
इश्क़ में हर ढंग अतरंगी
इश्क़ में हर मन तरंगी
इश्क़ में हर तन मृदंगी
इश्क़ में क्यों लिंग प्रसंगी
इश्क़ में क्यों दुनिया जंगी
इश्क़ में हर हयात उमंगी
इश्क़ में क़ायनात रंगीं
इश्क़ में सब हों मलंगी
इश्क़ में जय हो बजरंगी-