हाँ असफलता है मानव के लिए
पर शायद सफलता है
चाँद के लिए
या अंतरिक्ष के लिए
या ब्रम्हांड के लिए
वो नही चाहते सामने आना
या नही चाहते जाने जाना
अपनी चिर शांति में पाल रहे है जीवन
हर जगह संतुलित होकर
उनके शांत कक्षों में
नही पसंद करते घुसपैठ होना
अपने दिल में मशीनों का चलना
और धड़कनों का शोध का विषय बन जाना
अंतरिक्ष शून्य है
शायद
उसे नही है पसंद गणित और गिना जाना।-
मेरे ख्वाहिशो को लफ्जो में,
बयां करना मुश्किल है।
मेरे दहकती ज्वाला को,
शब्दो से बुझा जाना मुश्किल है।
ख्वाब है समाज को,
खुशहाल बनाने की,
इस ख्वाब का तेरी रुसवाईयों से,
टूट जाना मुश्किल है।।
(Dedicated to Moon from ISRO)
☺️☺️☺️☺️-
झूक गये होंगे चांद सितारे भी तेरे नाम से
जब आसमा में तिरंगा फहराया होगा बड़े शान से-
अब और भी शिद्दत से होगी चाँद पर फतह
रुसे हुए आशिक़ को मनाने में मज़ा हीं और है-
Who says...
99.999% is success...
Believe me...
It's not...
It should be 100%...
We loosed the chandrayan-2 mission...
We travelled very well 379997.9 km out of 380000...We missed just by 2.1 km...When we loosed our control on Vikram lander...
Our success ratio is ... 99.9999476%...But not 100%
So it's not success...-
इतना गुरुर किस बात का
बस 2.1 की तो बात था
याद रखना
रौशनी भी तो तुम सूरज से उधार लेते हो
करवाचौथ और ईद में हर एक हिंदुस्तानी को धोखा में रखतेे हो
तेरे गुरुर और हमारे हौसले कुबूल हो तो
इतिहास तो बन के रहेगा।-
Some goals are so glorious that
It's glorious to even fail.
It's not always about winning the battle,
Sometimes losing a battle will find a
new way to win the war.
#Chandrayan 3 launching soon..-
ऐ चांद तू नखरे कब तक दिखाएँगा
"भारत" तेरा आशिक है, मिलने फिर से आएगा ...-
उस तक पहुँचने का जो मेरा अथक संघर्ष है
इस बात को भी बस एक वही समझता है-