हम वहाँ भी मिलेंगे जहाँ उम्मीद भी नहीं होगी।
🙏 हर हर महादेव🙏-
मैं अब स्वतंत्रता चाहता हूं, किसी ऐसी नदी का साथ चाहता हूं जो नितांत अकेली हो जिसकी धारा मुझे बहा ले जाए, मैं उसके वेग मे स्वयं की देह छोड़ देना चाहता हूं, उसके साथ उसके गंतव्य को अपना बना, उसका हिस्सा बन जाना चाहता हूं...!!!
-
कोशिशें मुझ को मिटाने की भले हो कामयाब!
मिटते-मिटते भी मैं मिटने का मज़ा ले जाऊँगा😍😍@DrKumarVishwas-
तेरे दिए जिंदगी में अंधेरे को
उजाला करना है
पहले मौत को मारना हैं
फिर मुझको मरना है ..-
हर रोज़ हर वक़्त ... तेरा ही ख़्याल
न जाने किस कर्जे की किश्त हो तुम-
सादगी को लूट लिया जाता है बड़ी मोहब्बत से
यक़ीनन बस मेरा इरादा ख़ुद को बदलने का ही है-
किसी को सीखना है तो सीखें हमसे
कैसे मुस्कुराते है किसी को बिन सताये
@shriku-
Some like Sunday,
Some like Monday,
But I like one day
And that is Republic Day-
बलिदान का सपना जब सच हुआ
देश तभी आज़ाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ-