KAmal AM Mishra🇮🇳   (ख़्वाहिश 🇮🇳)
3.2k Followers · 12.6k Following

मैं बुरा हूँ ........ बहुत बुरा हूँ!! लेकिन आप तो अच्छा बनिये ... !!
Joined 14 September 2018


मैं बुरा हूँ ........ बहुत बुरा हूँ!! लेकिन आप तो अच्छा बनिये ... !!
Joined 14 September 2018
9 FEB 2021 AT 1:06

हम वहाँ भी मिलेंगे जहाँ उम्मीद भी नहीं होगी।

🙏 हर हर महादेव🙏

-


8 FEB 2021 AT 11:19

मैं अब स्वतंत्रता चाहता हूं, किसी ऐसी नदी का साथ चाहता हूं जो नितांत अकेली हो जिसकी धारा मुझे बहा ले जाए, मैं उसके वेग मे स्वयं की देह छोड़ देना चाहता हूं, उसके साथ उसके गंतव्य को अपना बना, उसका हिस्सा बन जाना चाहता हूं...!!!

-


20 MAY 2020 AT 18:28

कोशिशें मुझ को मिटाने की भले हो कामयाब!
मिटते-मिटते भी मैं मिटने का मज़ा ले जाऊँगा😍😍@DrKumarVishwas

-


8 MAR 2020 AT 8:15

तेरे दिए जिंदगी में अंधेरे को
उजाला करना है
पहले मौत को मारना हैं
फिर मुझको मरना है ..

-


6 MAR 2020 AT 9:50

हर रोज़ हर वक़्त ... तेरा ही ख़्याल
न जाने किस कर्जे की किश्त हो तुम

-


4 MAR 2020 AT 12:05

सादगी को लूट लिया जाता है बड़ी मोहब्बत से
यक़ीनन बस मेरा इरादा ख़ुद को बदलने का ही है

-


26 JAN 2020 AT 6:56

किसी को सीखना है तो सीखें हमसे
कैसे मुस्कुराते है किसी को बिन सताये

@shriku

-


26 JAN 2020 AT 5:38

Some like Sunday,
Some like Monday,
But I like one day
And that is Republic Day

-


26 JAN 2020 AT 5:36

बलिदान का सपना जब सच हुआ
देश तभी आज़ाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ

-


26 JAN 2020 AT 5:32

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिन्दुस्तान के वीरों का होगा

-


Fetching KAmal AM Mishra🇮🇳 Quotes