ऊपर वाले मेरी हिम्मत सलामत रखना,
नीचे वाले सब खुदाओ से उलझ बैठी हूँ.।-
बहुत छोटा है कद ए आसमाँ तेरा
तुझसे ऊँची तो मैं अपने हौंसलों की उड़ान रखती हूँ-
कुछ कोशिशें जरूर
अधूरी रह गई........
मगर हिम्मत
अभी पूरी है मुझ में!!!!!-
● अक्सर हसकर वो हर परिस्थिति में निखर जाता हैं _ !
● आंसू छिपाकर वो हर दर्द में मुस्कुरा देता हैं _ !-
Aage badhna hai... Tho
Har dard ko bhulaana padega...
Ek... Aur Kadam badhana padega...
Zindagi... Ko phir se jeena sikhana padega...
Iss baar kuch kar ke dikhana padega...-
प्रभात हो या रात हो, चाहे जैसे हालात हो
हिमालय की चढ़ाई हो,राहों में कितनी भी कठिनाई हो
बढ़ता चल रुक जाना नहीं
जब तक मंजिल को पाना नहीं
वक़्त ना ख़राब कर, हर पल का हिसाब कर
गलतियों को स्वीकार कर, फिर उसमें तू सुधार कर
बहाने बनाना छोड़ दे, मेहनत कर जी तोड़ के
हिम्मत की चादर ओढ़ के, तुफानों का रुख मोड़ दे
आलस का कर दे त्याग तू,पानी में लगा दे आग तू
खुद में रख विश्वास तू,नित दिन कर अभ्यास तू
असफलताओं से घबराकर न हो निराश तू
हौसलों की उड़ान से छू ले आकाश तू
दृढ़ निश्चय के साथ करता रह प्रयास तू
धैर्य का दामन थामे रह इक दिन लिखेगा इतिहास तू
-
तू हिम्मत न हार
अभी तेरी उड़ान बाकी है
तू एक बार कोशिश करके तो देख
तेरे सामने तेरा पूरा आसमान बाकी है-
ना सहन कर ये दर्द ये पीड़ा
उठा हिम्मत के हथियार
कर दे नेस्त नाबूद-
भरे महफ़िल में आज ये ऐलान करती हूँ।
बेइंतेहा मोहब्बत आपसे ही करती हूँ।
कैसे बयां करूँ कितना मोहब्बत है आपसे
बस ईतना जान लीजिए आप के प्यार में सागर लाँघने का भी हिम्मत रखती हूं।
-