दिल को लुभा तो कई जायेंगे
पर सुकून किसी एक के साथ ही मिलता है-
Please dont relate these quotes with my life these all are just imaginary........
I'm ju... read more
हालातों से बातो तक सब बदल गया है
पहले पहचान लेते थे जो एक आहट से उनको अब नज़रे मिलाना भी उनसे उन्हें बेकार लगता है-
कहानी उनकी उनके जज़्बात बता रही है
कहानी उनकी अपने अधूरी रह जाने का गम साफ जता रही है-
उनकी बातों में ज़िक्र आज भी तेरा मिलता है
फिर भी नजाने क्यों वो उनके जज़्बात ही नहीं समझता है-
जो जिसका है वो तो उनके पास वापस आकर ही रहेगा
बस देखना ये है की उसे वापस पाने के लिए कौन किस्मत से संघर्ष कर सकेगा-
आज भी खड़े वो उस राह पर है
क्योंकि वहां से उन्हें तेरे वापस आने की उम्मीद आज भी साफ़ झलकती है-
आँखों में उनकी अब उन्हें वो सचाई नहीं झलकती
बातों में उनकी अब वो पहले जैसी उन्हें वो सफाई नहीं दिखती-
पीछे पलटकर एक बार वो भी ज़रूर देखेंगे
इतनी आसानी से क्योंकि यादो की कहानी से नाता उनका भी नहीं टूटेगा-
नजाने वो मंज़िल कहा है
जो एक बार फिर करा दे उनसे उनकी मुलाकात जो होनी बेहद ज़रुरी है-
उनकी मेहनत उन्हें आज वहां ले गई है
जहां उनकी मंज़िल उनका हाथ थामने के लिए बिलकुल उनके सामने खड़ी है-