-
एक किताबी कीड़ा ~
मेरे साथ भोलेनाथ तो फ़िर किस बात की चिंता ;🧿
महादेव-ज़िंदगी ♥... read more
मुझमें कैद हैं दुनिया की लगभग तमाम भावनाएं ;
और उन भावनाओं में ना जाने कितनी कैद हूँ मैं ~-
The things i was afraid of-
Some of them happened
& some of them happening..
The things I wanted to forget-
Some of them became a part of me
& some of them haunting me..
The things I wanted to do-
Some of them I am not allowed to do
& some of them I don't wanna do anymore..
The life I always wanted to live-
Is not the life I wanna live now , Now in this very moment , I just wanna disappear far from everyone , far from every emotions , for forever ;-
ना जज्बात बदले हैं , ना दिल बदला है _
तुम लौटोगे मेरे शहर फ़िर एक दिन , एक इसी आस मे ना आज तक मकान बदला है~-
दिल को यूही अकेला गुनगुनाने दो ,
ये प्यार , मोहब्बत की ख्वाइशों को बस ख्वाबों में ही रह जाने दो ,
ज्यादा करीब से जाने से दोस्ती के रिस्ते भी टूट जाते है अक्सर ,
सुनो ;
ये वफ़ा के किस्से तुम बस किताबों पढ़ो और किताबों में ही दफ़न हो जाने दो ~-