QUOTES ON #GALTIYA

#galtiya quotes

Trending | Latest
11 MAY 2018 AT 20:01

गलतियां जो भी हुई अब दोहराई नही जाएगी
शख्स किसी अनजान से अब बात की नही जाएगी

एक ठोकर लगी और उत्तर गया भूत आशिक़ी का
जिस्म की हवस को हवा अब दी नही जाएगी

तलवार सिर पर लटकी तो मददगार कोई न दिखा दूर तक
सीख यह उम्र भर अब भुलाई नही जाएगी

खुद को गिरते देखा है मैंने अपनी ही नज़रो में
अपने सम्मान के लिए खता कोई अब की नही जाएगी

लहज़ा ही नही मैंने खुद को बदला है कुछ दिनों में
मेरे चरित्र पर उंगली कोई अब उठाई नही जाएगी
 
जो अंदर से हूँ दिखूंगा वही अब बाहर से भी
चेहरे पर चेहरे की कोई परत अब लगाई नही जाएगी

-


14 APR 2020 AT 9:23

वियोग प्रेम का अंत नही,
परंतु संयोग का आरंभ हैं!
(अनुशीर्षक में पढ़े)

-


1 OCT 2021 AT 9:18

मेरे दिल मे अब कोई पहले सी हरकत नहीं होती
मेरे ख्याबो मे,राहो मे ,कोई बरकत नहीं होती
तेरे झूठ ,धोखे ,गलतियाँ सब माफ कर दिए
तेरी आदतों से तो बहुत है तुझसे नफरत नहीं होती

-


5 DEC 2020 AT 20:41

तेरी खुशियों की खातिर मैंने
अपनी सारी खुशी दफना दी,
क्या यही मेरी गलती है तो तुम
बता मेरी गलती क्या है।

-


1 APR 2018 AT 20:51

Jitni galtiya krni hai krti rho sabhi maaf kr dunga per ik wada kardo ki tum hamesha mere hi bnke rahogi 🤗🤗

-


2 AUG 2020 AT 10:51

हजारो गलतिया माफ हो सकती है
पर ऐसी कोई गलती मत करना
जिसे सारी उमर पचतावा हो

-


25 JUN 2019 AT 11:47

GALTIYO KE SAATH
ABB HUMM BHI
KUMM HO GAYE

GHAR SE NIKALNA
LOGO SE MILNA

EK KAMARE ME HEE
BANDH HO GAYE

-


7 MAY 2020 AT 23:32

कुछ गलतियां हमारा जिंदगी
भर पीछा करती है...
वो हमें हमारे सपनों से हमेशा
ही दूर खींचा करती है...

-


28 JUN 2020 AT 8:18

साड़ी पहनानी ✖️तो नहीं आती लेकिन तुम्हारा 👩पल्लू सुधार सकता हूं🙄

मैं तुम्हें 👩तुम्हारे शीशे🔍 की तरह निहार सकता हूं😣

पूरे परफेक्ट तो होगे 👩ही लेकिन थोड़ी-थोड़ी😉 गलतियां मैं 👨भी निकाल सकता हूं😂

ज्यादा कुछ नहीं ✖️लेकिन तुम्हें 👩अपने तरीके से मैं भी👨 सवार सकता हूं 😍😘

-


2 OCT 2020 AT 21:56

किसी से ना इतना लगाब करो,
की उसके बिना जीन न पाओ,
किसी से इतना प्यार ना करो,
की उसकी गलती को न देख पाओ।

-