Itz_Ladla_ lekhak😜   (🅛🅐🅓🅛🅐 🅛🅔🅚🅗🅐🅚❤)
1.0k Followers · 1.0k Following

read more
Joined 2 April 2020


read more
Joined 2 April 2020
17 FEB AT 10:57

आ तो गए हो जिंदगी में मुझे भी अपनाओ क्या ..?
फासले बहुत हैं हम दोनों के दरमियान इन्हें काम कर पाओगे क्या..?
जैसे निकल लेते हो वक्त मेरे लिए वैसे ही मुझे अपना बता पाओगे क्या ..??
हम देंगे साथ तुम्हारा उम्र भर बस क्या तुम ये उम्र भर का साथ निभा पाओगे क्या .....?

-


12 FEB AT 9:58

हम भी लिपट जाएंगे
हमें मोहब्बत है तुमसे बेपनाह
इसका एहसास हम भी करवाएंगे
अगर गुजर जाए यह लम्हा तब भी
हम अपने इश्क का एहसास तुमको
ऐसे ही करवाएंगे

-


12 FEB AT 8:58

मुझसे महोब्वत करके मेरा ख्याल रख लोगे क्या
मे बच्चा सा हो जाता हूँ प्यार मे मुझे भी अपना बच्चा मान लोगो क्या
यू गुजार लिगो जिंदगी हस्ते-लड़ते साथ में
बस तुम ये महोब्बत के रिश्ते मे उम्र भर तक का साथ दोगे क्या

-


11 FEB AT 21:22

महोब्बत कर तो लू मै
लेकिन उसे पसंद करता हूं ये बताउँ कैसे
उम्र भर साथ निभाने का वादा कर तो लू
पर अपनी महोब्बत जताऊं कैसे
कोई ये तो बताए,मुझे
वो पसंद करती है या नही इसका हिसाब लगाऊं कैसे

-


10 FEB AT 11:15

अगर मुझे भी किसी 🤩से प्यार
हुआ होता🙂!!
तो शायद आज मैं भी🥰 उसकी
बाहों में गिरफ्तार 🥰 होता !!
चाहे मैं Teddy🧸 ले जाता मैं
खरीद 😍कर !!
पर फिर भी ,
मुझे उसका Teddy 🧸बनने का
इंतजार होता😍 !!

-


8 FEB AT 12:11

Propose day के दिन में गुम सा हो गया हूं
कोई है नही जिन्दगी में इसलिए में तो शून्य सा हो गया हूँ !!

-


8 FEB AT 7:52

Rose day पर🌹 गुलाब लाया था में 🥹भी
पर कोई Rose🌹 लेने वाला मिला🙄 नही !!
सोचा था मिल 😐जाएगा Rose लेने वाला मुझे भी😢 कोई
पर जिसे Rose दे 🥺सकू ऐसा कोई दिखा नहीं !!🙂‍↔️

-


2 JAN AT 12:02

कब से नहीं की है! बाते !!
चलो 😢 बातें करते है ! 🙄
ये नए साल में हम ❤️ भी महोब्बत की शुरुवात 🤭 करते है।
कोरे बच गए 📖जो पन्ने पिछले साल उन पन्नो को महोब्बत 💌 नाम करते है।

चलो ना अब🥰 हम भी महोब्बत की 🤩बात करते ..!!

-


2 DEC 2024 AT 9:44

लापरवाह 🙄नहीं परवाह दार 😢हू में
तेरे प्यार के😍 हर लम्हें का हिस्सेदार🥰 हू में!!
लड़ाई झगड़ा⚔️ करे प्यार के जितने 🙂भी
लेकिन ये तो🤔 सच कि तेरा पहला प्यार हू 🤭 में !!

-


20 OCT 2024 AT 9:25

हाथो के महेन्दी लगाए होगी आज ..
अपनी साथी के साथ निभाने
की फिर कसम खाई होगी आज ..
प्यार की रसामो मे ये करवा चौथ की
रस्में भी नाभाई होगी आज ..

-


Fetching Itz_Ladla_ lekhak😜 Quotes