Should I sing a requiem for my dream today,
the unsung dream which in its grave now does lay,
Should I write an epitaph or lay a wreath,
But what if it has left a pulse to bequeath?
What if the pulse is racing fast to be the heir,
Of a kingdom which is dead beyond repair,
What if a civilization is waiting to be born,
What if the night was but a morn?
I think I will let my dream hang by that breath,
For even if that battling champion falls to its death,
It will never complain that I didn't give it one last bout to fight,
It will never begrudge that I didn't gift it its last wings to take flight.
-
ये ज़िंदगी उरूज़ है, ज़वाल है पता नहीं
जवाब है, सवाल है, कि ख्याल है, पता नहीं
किसी ने कहा, मुझे कभी तो मंज़िल मिलेगी ही
मेरे लिए ये खुशी है, कि मलाल है, पता नहीं
किताब ए ज़िन्दगी में कहीं लिखा मिला नहीं मुझे
ख्वाबों को पूरा करना हराम है, कि हलाल है पता नहीं-
तू इस तरह मुझे छोड़ गया ,
शामियानें में अंधेरा भरा हो जैसे।
कुछ तो सुराग रख जाता ,
लोग पूछें तो हम बताएं कैसे ।
तू इस कदर मुझे अधूरा कर गया ,
सिसकियों से ज़िंदगी भरी हो जैसे ।
कुछ तो रस्में निभा जाता ,
ख़ुद को पूरा बताएं कैसे ।
पर अक़सर , करिश्में !
तन्हा इंसानों के आशियानें ,
तलाशती हैं फिर ,
मिसाल कमातीं हैं ।
-
Intimidation stems from the obvious reasons you're aware of underneath.
Don't try to fight that, don't try to push over and overcome that,'Cause the intimidating person won't let you...
He'll let you your position very well.-
Do you know?
Great Britain, the country against
whom Mahatma Gandhi fought for
independence, released a stamp
honouring him, 21 years
after his death.
-
रिवाजों से..विचारों से..समाज से..
औरत इस दुनिया मे अकेली योद्धा है जो जीवन भर लड़ती है-
कोई तो ऐसा भी,
होना चाहिए,
जिसे मेरा लड़ाई करने,
का अंदाज बेहद पसंद हो।-
जानें , कितनो का जलना लिखा होता हैं ।
गर इक औरत , अपने हिसाब से चले ।
औरतें–मर्द बराबर जलते हैं ।
सारे ताक बिछाए रहते ।
इक कदम लेती नहीं आगे ,
कि ये उसे , पिछे खींचते ।
इस सोच में डूबे रहते ,
कैसे उसे महसूस कराए ।
वो लांघ रही , अपने दायरे ।
धूप–छांव वाले इस मंजर में ,
सनक और पक्के इरादों में पकती ।
कभी वो हार नहीं मानती ,
अपनी कोशिश पूरी करती ।
जानें , कितनो का जलना लिखा होता हैं ।
गर इक औरत , अपने हिसाब से चले ।
औरतें–मर्द बराबर जलते हैं ।-