मानव सभ्यता एवं उसकी क्रिया प्रतिक्रिया केवल दर्शन सम्मत ही नही,विज्ञान सम्मत भी होना अभिप्राय है .......
अतः चाहे हम नए युग की वाहनों, नैनो प्रौद्योगिकी या भविष्य के लिए नवीकरणीय ऊर्जा की चर्चा करें, प्रत्येक प्रतिस्पर्धा के लिए नवोन्मेष की आवश्यकता होती है और भविष्य के इंजीनियर आज जितना रहे हैं, उससे कहीं अधिक कर रहे हैं।
आधुनिक विज्ञान को आगे की दिशा देने की क्षमता इंजीनियर में सन्निहित है ।।-
जब एक इंजीनियर को लगा
लिखने का रोग
फ़िर उसने ये न सोचा कि
क्या कहेंगे लोग!-
"सरकारी दफ्तर" में वेकेन्सी निकली
....चपरासी की ।
वापस लौट आया मैं, भीड़ बहुत थी
....'इंजीनियर्स' की ।।-
हर कोई College के गमों को पन्नों पर उतार शायर बन रहा है साहब,,,
और घरवाले सोचते हैं हमारा बच्चा Engineer बन रहा है....!!!!-
टेक्नोलॉजी के इस जमाने में
सहूलियत है बहुत इश्क़ फरमाने में
प्रेम पत्र लिखने की जरूरत नहीं रह गयी
ऑनलाइन चैटिंग जो होने लगी है
दिल की बात, दिल तक पहुंचाने में...
..................................................................
Caption is different जरूर पढ़ें...-
engineer की खूबी बाखूबी नज़र आती हैं
6 माह का पढाई-e-सफर 1 दिन मे तय किया करते हैं
मस्ती भरा 4 साल कब गुजर ज़ाता पता ना चला
फिर उन 4 सालों को ज़िन्दगी भर याद किया करते हैं-
Mana Ki Hamare College Ka Safar
Bas Yhi Tak Tha,
Par Mohabbat Ka Silsila Hamare Bich Aage Bhi Chalta Rahega...❤️-
कुछ आर गए, कुछ पार गए
कुछ नदिया की धार गए
जाना था जिसको जहाँ कहीं
क्या कड़ी धूप या रात घनीं !
सरकंडों सी राहों पर
जीवन का पूरा भार लिए
सबकुछ अपना वार गए-