दोस्ती दूर से निभा लेना।
बिन छुए ही गले लगा लेना।
मैं न आउँ तो क्या हुआ यारा ,
ईद ऐसी भी तुम मना लेना।
प्यार मेरा मिला के इसमें तुम,
शीर ख़ुर्मा बना के खा लेना।
मुफ़लिसों की भी ईद मन जाए।
पल दो पल उनके सँग बिता लेना।
प्यार आँखों से भी तो होता है।
कुछ दिनों प्यार यूँ निभा लेना।-
दिल की एक ही तमन्ना कि तेरी दीद करूँ
तू है नहीं मेरे सामने तो कैसे ईद करूँ।-
ईद पर सेवइयां बनाती हूंँ
दीपावली पर दीए जलाती हूंँ
क्रिसमस पर मोमबत्ती जलाती हूंँ
भेदभाव की अग्नि में नहीं जलती हूंँ
हिंदुस्तानी हूंँ मैं हर त्यौहार मनाती हूंँ-
I dreamt of you.
Lost in a crowd of thousand voices.
The air in my lungs weren't enough
to pierce through the sound of oppression.
So I prayed for your eyes to meet mine.
And you did look my way.
Tears of recognition blurred those lovely eyes.
We met halfway; you with a watery smile,
me with relieved tears.
You ran into my embrace and
I held you tight, soothing your fears
and calming the rage bubbling beneath.
I woke up in my room.
I'm warm and safe.
You aren't.-
Mera yaar hai aur Eid hai
MashaAllah kya baat hai.
Hasee chand ki Yeh deed hai
Wallah kya khoob mulaqat hai.-
रह रहकर आज हमने भी उनसे ईदी माँग ली,
जनाब मुस्कुरा कर कह दिये,
लगता है आज चाँद भी मुसलमान हो चला है।-
अंधेरी रात भी उसकी ईद हो गई..
...जब चाँद कटोरे में गिरकर
उसके भूखे बच्चों के लिए रोटी हो गया ।।
🌙
-
मैने सवाल किया कैसे जियोंगा तेरे बगैर,
उसने जवाब दिया जैसे में जियोंगी तेरे बगैर
-
Whether our hands are open or close
It's the almighty we all seek for-