यकीं तू मुझ पे, कर ले ज़रा
हाथ दिल पे, तू रख के ज़रा
तेरे इश्क में, हाँ हुआ हूँ पागल
मान ले तू, यह मेरी बात ज़रा
यकीं तू मुझ पे, कर ले ज़रा
🎸🎶
ऐसा भी क्या, जो हो गई थी ख़फ़ा
अरे देख तो लेते, तुम मेरी वफ़ा
कहना है तुम को, यह मेरी जाने जहाँ
तेरे बिना, ना रह सकूँगा, मैं यहाँ
यकीं तू मुझ पे, कर ले ज़रा
🎸🎶
दिल यह मेरा, है तेरे लिए, ही धड़क रहा
इन साँसों में, है नाम तेरा, मचल रहा
जाने का अब यूँ, नाम ना लेना, दिलरूबा
देख तू कैसे, तेरे लिए हूँ, मैं तड़प रहा
यकीं तू मुझ पे, कर ले ज़रा
🎸🎶
तेरे ही संग, है यह ज़िन्दगी, यह मेरी आरजू
मेरी तन्हाई को, महकाए तू, है तेरी जुस्तजू
राह-ए-मंज़िल, है तू ही तू, ओ जाने जाँ
हमसफ़र, तू ही तू, बाहों में आ के, यूँ देख ज़रा
यकीं तू मुझ पे, कर ले ज़रा
🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐-
बेपरवाह
यारों! बड़ी बेपरवाह है सच में दिलरुबा मेरी!
देकर मुझे दिल अपना, मेरा पता ही भूल गई!!
-
Yeh Roj Suba Jo Bechaini Hai So Gila Bhi Kis karen Ham...
Koi Dilruba Koi Dil Todne Wala Koi Gamjadaa Kaha Rha!-
वो मेरा दिल जलता हैं दिलरुबा बनके
वो माहोब्बत से तौबा करता हैं इश्क का देवता बनके..!-
हाथों में हाथ तुम्हारा हो ,🤝
वो रात चांदनी में एक चांद मेरा हो ।।🌃
-
Btaiye log hmse v angreji
m baat kiya krte hai..!
Kya khub hai ye log Jo na
kya baat kiya krte hai..!!
-
अक्सर मैं तुझको याद करता हूं ,
इस कदर अपनी रात बर्बाद करता हूं
नज़रों के सामने तुम दागा देती रही
और मैं मंदिरों में तेरी फ़रियाद करता हूं ।।-
बातें सिर्फ बातें नहीं होतीं,
किसी दिलरुबा के दिल को,
समझने का एक जरिया होती हैं
किसी के बिना कहे,
समझने का जरिया बन जाती हैं
किसी के कहने से पहले,
उसकी बात समझने का जरिया बन जाती हैं।-
Humin The Dilruba Pehle Humin Ab bewafa Thehre...
Humin Se Har Khushi Thi Or Hum hi Bewajah Thehre...
Ke Unse Laakh behtar Hai Ye Basti Raqeebo ki...
Jahan Apne Hi Apno Ke Liye Dushman - E - Jaan Thehre...-