ANAY singh   (Yadonkealfaz)
517 Followers · 2 Following

read more
Joined 9 March 2020


read more
Joined 9 March 2020
31 MAY AT 21:00

नौकरी भी चाहिए छोकरी भी चाहिए
इंसा को सर पे ताज की टोकरी भी चाहिए

खुद को चालाक सोचता है ना समझ आदमी
हीरे के साथ में इसे जौहरी भी चाहिए

-


26 MAR 2021 AT 7:43

क्या करोगे जान के तुम हाल मेरी जिंदगी का
झूठे आशु न बहाओ देख बेहाल मेरी जिंदगी का
वो हिस्सा था जो टूट गया , साथ ही तो छूट गया
मैं टूट के भी मुस्कुरा रहा हु , ये कमाल है मेरी जिंदगी का ।।

-


10 JAN 2022 AT 1:39

Rrrrrr

-


16 OCT 2021 AT 9:55

Eeeee

-


15 SEP 2021 AT 16:58

Bhhv

-


3 SEP 2021 AT 0:29

" बड़ा नाजुक सा है नगर मेरा
दरिया के किनारे है बशर मेरा
बस एक तूफ़ान आई सब कुछ उड़ा ले गई
अब याद नहीं कैसा था घर मेरा
एक उसकी तस्वीर जो दरख्तो पे टंगी थी
सचमुच बहुत बड़ा था दिलबर मेरा
बस इतनी सी खाता , ' जा ' कहा मैंने
फिर बर्बाद हो गया पूरा सहर मेरा "

-


31 AUG 2021 AT 9:21

Tttu

-


30 AUG 2021 AT 20:21

\\ दिल में किसी को रखा नहीं है हमने।
यह बात सबको बतानी पड़ती हैं ,
मैं तुझसे इश्क करता हूं मसर्रत हाल है ऐसा
नजर मिला के ही नजर छुपानी पड़ती है \\

-


20 AUG 2021 AT 9:07

क्या कर गुजरने को दिल करता है
ईश्क मे मरने को दिल करता है
अगर थोड़ी सी चाहत तुम्हे भी हो तो
फिर तुमसे मिलने को दिल करता हैं
यूं तो बस बहाना है दोस्ती का
बस दोस्ती में ये कौन करता है

-


8 JUL 2021 AT 19:39

मेरी सांसों की जरूरत को समझो तो लौट आना मेरे पास ,
मेरे दिल की बेकरारी को समझो तो लौट आना मेरे पास
ख्वाबों में मेरे संग आओ न आओ चलेगा ,
बस , हकीक़त में मेरा घर बसाना हो तो लौट आना मेरे पास

-


Fetching ANAY singh Quotes