I'm a folded letter
in an old diary of emotions,
long buried
underneath
your colossal books
of logics and profits,
barely breathing,
waiting for you
to be exhausted
with logics,
to open me once
and go through
each word,
may you get
what you're stuck for
and I'll find
whom I belong to.
-
Writing makes you forget things
which aren't worth remembering.-
सुनने आये हो तो मेरी सिर्फ शायरी सुनना
अगर बातें करोगे मुझसे तो मोहब्बत हो जायेगी।।-
आवाज़ों के शोर में
सुकून की खोज में
मुझे ढूंढना हो अगर
अपनी पुरानी डायरी उठा लाना
ऊब जाती हूं तो तुम्हारी कविताओं की पंक्तियों के बीच टहलना अच्छा लगता है
एक संकरी-सी कच्ची पगडंडी
जिसके दोनों ओर स्याही शब्दों से बनी क्यारियां सींची हैं तुमने
मैं रुक कर हर एक फूल को छू कर महसूस कर रही हूं
पुराने फूलों की गंध तो जा चुकी है पर, देखने में आज भी अच्छे मालूम होते हैं
नयी कोंपलों से जानी पहचानी महक आती है
कुछ-कुछ वैसी ही जैसी मेरी आंखों से रिसती है
ज़रा देर यहीं ठहर गई हूं
इस कच्चे रास्ते पर जहां कोई नहीं आता
आ ही नहीं सकता
वहां मैंने तुम्हें पाया
तुम्हारी पंक्तियों के बीच अपनी छवि तलाशने
लगभग रोज़ ही इधर आ जाया करती हूं
और अच्छी बात यह है
यहां से निकलने का रास्ता आज तक मुझे याद नहीं हो पाया-
गुज़र रही ये ज़िन्दगी अब ,
कुछ ऐसे हालातों में , की
बिखेर रहा जज़्बात अपने ,
कभी कोरे कागज़ दवात से ,
कुछ टूटे फूटे अल्फाज़ो में ।।
~Rupesh
【Insta-rupesh_9.12】-
it's a
matter
of secret
from,
past some
days and
nights...
Shall I
share
this to
everyone
here,
tonight...?
(see caption)-
किससे करूँ साझा अपने दर्द का यारों
मुझसे भी बड़े कई दर्द ज़माने लिए बैठा है
किसी का दिल टूटा है तो किसी का सपना
और जो खुश है वो सबसे बड़ा झूठा है।-
निगाहें हया से झुकती हो तो क्या कहना
वो झूठ भी बंद आँखों से बोले तो सच लगता है!-