Ankur   (अंkuर)
2.1k Followers · 21 Following

थोड़ा लिखता हूं ✍️
Delhi📍
👻 Its_ankur02
Joined 14 April 2020


थोड़ा लिखता हूं ✍️
Delhi📍
👻 Its_ankur02
Joined 14 April 2020
14 MAY 2024 AT 15:26

लोगो ने बदले लोग अपनी ज़रूरतें देख कर
मैं वो जो सारी उम्र बस एक शख्स का रहा।।

-


3 MAY 2024 AT 0:34

तुमको खोने के बाद जाना मैंने
दुनिया वाकई में बोहोत बूरी है।।

-


22 MAR 2024 AT 15:16

तुम्हारी बातें बस बातें है
मेरा हर एक लफ्ज़ जज़्बात है मेरे
तुम मुझको देखती हो एक आम शख्स की तरह
में तुमको देखता हूं जैसे कोई हसीन ख्वाब हो मेरे ।।

-


18 MAR 2024 AT 13:42

रोकता हूं खुद को की न ही पढूं प्यार में
मगर ये तुम्हारी आंखें तुम्हारे बाल
तुम्हारे होठ और तुम्हारे गाल
मुझे डाल ही देते है हर बार प्यार में ।।

-


11 SEP 2023 AT 21:06

एक डर....!
Read caption

-


6 SEP 2023 AT 19:52

जो टूटा है वो कहा फिर वैसे ही जुड़ेगा
तेरे बगैर लग भी गया ये दिल तो नहीं तेरे जैसा लगेगा
तेरे दिल में है तो कुछ बोल दे
ऐसे ख़ामोश रहने से तो ये रिश्ता यूं ही बिगड़ता रहेगा।।

-


20 APR 2023 AT 20:16

सब कुछ बताना ज़रूरी है क्या?
जो तोड़े दिल उसी से दिल लगाना ज़रूरी है क्या?
उसकी यादें मेरे ज़हन से जाती क्यों नहीं
उसको भी मेरी याद सताए ज़रूरी है क्या?

-


15 JAN 2023 AT 20:46

धीरे धीरे सारी यादें मिट जाएंगी
जो खाई थी कसमें वो फिर से दोहराई जाएंगी
मिलना बिछड़ना तो दस्तूर है दुनिया का
ये रहा मंज़िल न दे सकी तो क्या? फिर एक नई रहा बनाई जाएगी।।

-


19 DEC 2022 AT 16:40

सब कुछ बता दूं तुमको या सब कुछ छुपा लूं तुमसे
कोई बहाना दे दूं इस दिल को या ये दिल लगा लूं तुमसे
ना जाने ये कैसी उलझन में पड़ा हुआ हूं मैं
रहना भी चाहता हूं पास तुम्हारे और दूर जाना भी है तुमसे।।

-


23 NOV 2022 AT 1:35

तुम सुनो तो।।
Read caption!

-


Fetching Ankur Quotes