उम्र के इस पड़ाव पर हूं, जहां . . .
संघर्ष , शिकायतें बढ़ती जा रही हैं,
और ज़िन्दगी कम होती जा रही है।-
Engineer
Love_to_Write✍✍
"I write to express not to impress"
Hindi... read more
जिन्दगी एक सफर है, अवसर है, सब्र है।
मुसाफिर हूँ ज़रा भटक लूँ, कि आखिरी पड़ाव कब्र है।
~ रूपेश-
लिखना चाहूँ तुम्हे जब
ढाई अक्षर ही लिख पाता हूँ।
पढ़ना चाहूँ तुम्हे जब ,
बस प्रेम-प्रेम दोहराता हूँ।
~रूपेश
-
अपनों ने दिए घाव जब ,
क्या दवा क्या दुआ ,
देखो खुद ही वो पूछते भी हैं ,
क्या हुआ , क्या हुआ !!
~ रूपेश
-
एक तरफ मैं खामोश था ,
एक तरफ वो खामोश थी ,
हम दोनों की खामोशियों ने
सारी बातों को मुक़म्मल कर दिया ।
-
My body is full of
"Emotions , Desires , Expectations and Kindness"
but weighting machine only shows my physical weight.
I want to measure them also.. 😑-
मैं , मैं रुका कहां था ,
चल ही तो रहा था ।
कभी लोगो के पीछे ,
कभी सपनों के पीछे ,
कभी भटकता रहा भीड़ में ,
तो कभी अपनों के पीछे ।
सोया तो अब हूँ ,
जगा क्यों रहे हो ?
.
.
दर्द कम है , बढ़ा क्यों रहे हो ??— % &-
Dear people get up and identify your rights,
Not only see ,think and expend your mind.
Without your efforts , everything is white,
Once you identify, your future will be bright.
You are young , you are our future,
Don't forget , just remember our culture.
We are independent no one can now rule,
If anyone will ever think that will be fool.
Government exists on peoples mood
Only people can vote, decide and choose.
Every one need to know their importance ,
Every vote has value ,no one should left ignorance
So , dear people get up and use your rights
Perform your role ,get ready to fight.
— % &-
जब रात को हम सभी चैन से सोते हैं ,
कुछ लोगो के जान हथेली पर होते हैं ।
ना वो हमारे अपने हैं , ना तो सगे हैं ,
पर धूप हो ठंड दिन-रात वो जगे हैं ।
देश की रक्षा को उन्होंने घर का त्याग किया ,
इस देश की मिट्टी को माना माता, देशवासियों से है प्यार किया ।
चाहे कितनी भी परेशानियां हो ये हँसते-हँसते सब सह लेते हैं ,
जब करते अकेला महसूस तो भारत माता की जय कह लेते हैं ।
. . . . . . . . continued
— % &-