Priya Gupta  
542 Followers 0 Following

Joined 20 August 2017


Joined 20 August 2017
24 APR AT 6:46


(विचार)

आता है जाता है मन को समझाता है
व्यक्ति मनन कर निर्णय ले पाता है
आन्नद की बौछार से मानव नहाता है
नित्य नए कार्य मे सलंग्न हो जाता है
जीवन की धारा में बहता ही जाता है
कार्य को पूर्ण कर मानस कहलाता है
लिखती हुई पंक्ति से पंचमी जगाता है
विद्या की देवी को नमन करता जाता है
आधार को आभार मान नित्य वंदना गाता है
शुभ दिन का दीपक गणपति से पाता है



-


18 APR AT 9:28

पूज लिए अपनी कन्या पूज लिए जीवन
नवरात्रि की बेला के धर्मराज है हम ❤🙏

-


13 APR AT 10:28

यदि बढ़ते देख खुश होते हैं फलते खुद में खुद से ही

-


28 MAR AT 19:07

मेरे थे मेरे है मेरे ही रहेगें

-


27 MAR AT 10:03

विश्व के नाथ यदि आप के साथ
जब करते नमन नित्य जोड़ के हाथ
सफल हो मंगल गगन हो हाथ
सदा दिखे तुम्हें राम का वास

-


27 MAR AT 9:25

जगह अपनी खुद बनाओ
जगत मे कुछ कर दिखाओ
है विश्वास विकास संग यदि तुममे
हर ज्योति से जगत सजाओ

-


27 MAR AT 6:49

है खुशियाँ यदि हाथ में
सुगंध तेरे साथ रहेगी
हर उमंग उल्लास संग
नित्य नवीन वह करेगी

-


13 MAR AT 9:47

आप जिस पर ध्यान करेगे
वहीं ज्ञान का पदचाप सुनेंगे
गणपति देते सबको ज्ञान...
नित्य नमन कर जपना नाम

-


10 MAR AT 7:51

शंख नाद का स्वर जब जगता
जयकारा जगदीश का लगता
जन जन करते उन्हें प्रणाम
जगत की जननी देती प्राण

-


3 MAR AT 8:20

सुप्रभात

-


Fetching Priya Gupta Quotes