I dont care if you are man or woman ,
I wont mind your gender
I will respect you , if you have a good character
I will treat you the same way , you treat me..!-
Life Suggestion;
Never increase some one situations,
When they have got enough already..-
भगवान को आपके पैसे की जरूरत नही है मंदिर में हमारे दिये गए पैसे से केवल पुजारियों का पेट भरता है । ठीक है किसी न किसी की किसी रूप में हम जीविका चलाने में मदद कर रहें हैं।पर थोड़ा अपने आसपास भी नजर डालें किसी इंसान को भी हमारी मदद की जरूरत है । क्यों न थोड़ी सी मदद करे मिलजुल कर । एक सुंदर समाज की कल्पना से समाज सुंदर नही होता उसके लिए हमे भी अपना कुछ योगदान देना होता है ।
तो आइये एक परिवार के दुःख को थोड़ा बांट लेते है
कुछ पैसे और ढेर सारी दुआओं से नवाज देते है
दोस्तो आइये हम Nirja Sharma जी की थोड़ी मदद करें उनके पिता जो कैंसर से जूझ रहे है उनके उपचार और ऑपरेशन के लिये हाथ बढ़ाये 🙏-
She said:- "Go to hell"
He said:-
ohh... Honey, where do you think I came from.-
पाकिस्तान ने कहा वो स्वयं दहशत गर्दी से परेशान है उसके यहाँ 70000 से ऊपर लोग दहशत गर्दी में मारे गए है अब तक ।
दुःख तो यही है कि जो स्वयं जिस दुःख या तकलीफ से गुजर चुका होता है वो दूसरे को उस तकलीफ में देख उसकी ओर सहायता का हाथ नही बढ़ा पाता । मैंने कई जगह पोस्ट शेयर की नीरजा जी की सहायता के लिए उनमें से कई ऐसे परिवार हैं जो मैं जानती इस दुःख के दौर से गुजरे है पर उन्होंने भी हाथ नही बढ़ाया।
-
महाज़-एे-खौफ मे भी नयी ईबारत लिख रहे
यूँ है कि अब इंसान,इंसानियत सीख रहे-
यदि मदद करने के बाद, उसे भविष्य में जताया जाए;
तो वह मदद, मदद न रहकर, एहसान बन जाती है....
और,
एहसान स्वार्थ का पहलु हैं !
व मदद आत्मसंतुष्टि का...
इसलिए,
दिखावा मत कीजिए__
और स्वार्थी मत बनिए;
आत्मसंतुष्टि प्राप्त कीजिए, इंसानियत दिखाइए____
और इंसान रहिए व इंसान बनिए.......-
Heard a cry,
Throat struck dry.
Heaven! Mercy!
Licentious demons were at high!-
You are a gay doesn't mean
You are to pay
You are lesbian doesn't mean
You are under criminalization
You are trans doesn't mean
You have to dance
-
कोई लिख कर व्यान करता दरिंदगी को कोई गीत सुना कर
वो समाज में छिपे दरिन्दे भी लेख पढ़ते और गीत सुनते होगें क्या...
वो इंसान से हैवान बनने में तनिक भी नहीं कतराते होंगे क्या...
ये मनीषा जैसी घटनाओं को भारत में बार बार दौहराते रहेंगे क्या...
इंसानो से प्यार करते हैं हम दरिंदों से नही ये भूल जाते हैं क्या...
रोते चीखते परिवार को देख कर इनका भी ह्रदय पिघलेगा क्या...
सरकारी वादे उस लाली को न्याय दिला पाएंगे क्या...
पिछली घटनाओं की तरह हम इस घटना को भी भूल जाएंगे क्या...
प्रशासन और सरकारे अपना कार्य ईमानदारी से करे तो ऐसी घटनाएँ रुक पाएँगी क्या...
आज की नारी को भी फूलन देवी बनना होगा क्या...
#Be_human🖤
#justice_for_manisha 🖤-