होठों पर मुस्कराहट दिल में गम लिये बैठे है,
हम हसते चेहरे पर आँखें नम लिये बैठे है।
क्या समझेगा कोई बातें हमारी,
अब बातें ना बताने की क़सम लिये बैठे है।-
Professor
(Sergio Marquina)
1.1k Followers · 15 Following
Dont try to relate.. relate only those which makes yu smiley..❤️❤️🍫🍫😇😇
Joined 13 May 2019
17 MAR 2024 AT 0:21
6 DEC 2021 AT 20:48
वो खुद को बड़ा बुरा बताने लगे है,
उन्हें नही पता हम उनके भी बाप है।
जितना उन्होंने बुरा करने का सोचा भी है,
उतना बुरा किया तो हमारा अदालत से माफ़ है।-
19 NOV 2021 AT 10:19
आने वाली मौत का खोफ नही,
रोकर जीने का शौक़ नही।
किसी को दबाकर जीलु ये ज़िंदगी,
इस मर्द का ऐसा रोब नही।-
14 NOV 2021 AT 20:16
उनको लगता है हँसते बहुत है,
उनको कौन बताए आंसू से डरते बहुत है।
वो समझते है खुश बहुत है,
उनको कौन बताए बातें छिपाते बहुत है।-