कल जब हम ताली और थाली बजा रहे थे
तब विपक्षो ने हमारा काफी उपहास किया
जिसने देश के लिए गृहस्थ जीवन त्याग दिया
यही सोच के उनपे हमने विश्वास किया-
वो बार बार बोल रहे है
"चोकीदार है चोर",
ये बोल बोल कर
जनता को कर रहे है बोर।
वो चोर से इतना
क्यों डरे हुए है,
क्या अपनी तिजोरी
ख़ज़ाने से भरे हुए है।
-
झूठ की दुकान सजाये बैठे है!
आपसी झगड़े भुलाये बैठे है!
हटे "मोदी" तो फिर लूट खाये देश को,
सारे चोर यह उम्मीद लगाये बैठे है!!-
महामारी के बढ़ते केसो के कारण महाराष्ट्र मे राष्ट्रपति शासन लगे - BJP
फिर तो महामारी को देश में लाने के लिए केन्द्र सरकार भी बर्खास्त होनी चाहिए..??*-
कल पाकिस्तान में हुई ननकाना साहिब पर हुई पत्थरबाज़ी इस बात का प्रमाण है कि वहाँ के अल्पसंख्यक समुदाय की क्या स्थिति है ..
दो दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमे इन देशों के इसी अत्याचार को ख़त्म करने के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए लेकिन सभी दोगले शांत है ..
अब प्रियंका गांधी गूंगी हो गयी,दंगाइयों को पेंशन देने की बात करने वाले अखिलेश यादव बहरे हो गए,ममता बनर्जी अंधी हो गयी और CAA के विरुद्ध भौंकने वाले लोग शांत ही हो गये ..
वाह रे तुम्हारी तुष्टिकरण की राजनीति,वाह रे तुम्हारा दोगली धर्मनिरपेक्षता,कोई बिल मिले तो खोज लेना क्योंकि बाहर आने की और बोलने की औकात अब तुम्हारी नहीं है ..
मेरी मित्रता सूची में न जाने कितनों को आपत्ति थी कि CAA में उन देशों के मुसलमान क्यों नहीं जोड़े गए इसका सबसे ताज़ा उदाहरण है ये घटना,न जाने कितनी घटनाएं तो सामने ही नहीं आती हैं ..
अब नारे लगाओ और उन्हें भी CAA में शामिल करके बुलाओ,कल को अपने बीवी,बच्चों,बहन,बेटियों को इनके सामने परोस देना क्योंकि ऐसा नहीं करने पर वो तुम्हारे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे तोड़ देंगे और सेक्युलरों की फौज़ खड़ी होकर ताली बजाएगी ..
घबराइए नहीं आपका ये दोगला धर्मनिरपेक्ष चरित्र आपको जल्द ही ऐसे मौके देगा,क्योंकि मोदी विरोध में मानवता विरोधी होने में तुम लोगों को कोई ऐतराज नहीं ..-
राष्ट्रिय दल ना कोई भगवा दल जैसा
प्रधानसेवक ना कोई श्री नरेंद्र जैसा
मुखिया ना कोई श्री रमन जैसा
जननेता ना कोई श्री श्रीचंद जैसा
-
ना रखो किसी से कोई आस,
वर्ना करते रहोगे बस कास ।
ना कहो कुछ भी बकवास,
करलो सारे इम्तेहान पास ।
बात मेरी तू सुन ले मीत,
गा ले तू प्रभु के गीत ।
हर जंग जाएगा तू जीत,
यही है जीवन की रीत।
-satyam chandrakar RB
-
😝😝😝
A boy failed in History even after studying for 12 hours everyday.😢
The father doubted how the child failed. So the father went to the school and checked the answer sheets :
☝️ Question- When did India get independence?
Answer - 2014.
☝️ Question: When did the White Revolution begin?
Answer - 2014.
☝️ Question- When did the Green Revolution begin?
Answer - 2014.
☝️ Question- When did the aviation services start in India?
Answer - 2014.
☝️Question: When did the train services start in India?
Answer - 2014.
(Read caption)
-