Jitesh Kanpan   (जितेश कनपान)
4 Followers · 1 Following

जिला संवाद सहप्रमुख,भाजपा रायपुर शहर आई टी सेल
Joined 25 July 2020


जिला संवाद सहप्रमुख,भाजपा रायपुर शहर आई टी सेल
Joined 25 July 2020
6 FEB 2023 AT 21:56

तुम हाथ छोड़ ही देना , अगर मैं चुभ गया हूं।
तुम चले ही जाना , अगर मैं तुमको दुख गया हूं ।।

-


18 JAN 2023 AT 9:00

नजरों का क्या है , उसे हर चमकती चीज़ में हीरा नज़र आता है ।।
आज कल राह चलते लोग खुद को जोहरी समझ बैठे है ।।

-


10 JAN 2023 AT 22:15

करता तो उससे मैं प्यार था
लेकिन दुर्लभ मेरा , शायद किरदार था
रास न आई नीतियां मेरी
आज नही पसंद बात चीत मेरी
मेरी आवाजों पे मरती थी
मेरी हैलो, सुनने को तरसती थी
अब वो बोली प्यार नहीं हैं
तुमको लगा था भ्रम का झोंका
मुझको ऐसा छला प्रिए ने
दिन चौखट पर कभी न आया
सूर्य डूब गए , डूबे चंद्रमा
हम डूब गए अंधियारे में
इतना वियोग लिए मन में
पर पैर ना पड़े मधुशाला में

-


30 DEC 2022 AT 22:08

मेरा दिन तो तुम्हारे नाम ही था

हम कामों को बहानों से टाल गए

काश तुम अगर साथ होते

हम आज की अश्रुओं को टाल गए होते

-


25 DEC 2022 AT 21:44

मुलाकातों को तरसा था अतः अनुरोध भेजा था
ना तुमने कल बताना था , ना तुमने आज बताना है ।
मेरा ना कल कुछ बिगड़ा था , ना मेरा कुछ आज बिगड़ेगा
अधूरी रात सी हो तुम , तुम्हे तो रोज आना है ।।

-


16 DEC 2022 AT 10:23

मुलाकात की तू एक तारीख तो निकाल, मेरी हैसियत उस तारीख से कम मगर एक प्याला चाय तो मंगा ही लूंगा

-


6 DEC 2022 AT 15:33

मौसम सुहाना है , लेकिन बरकरार अब भी तुम्हारा बहाना है

तरस रहे जिसे अरसे से , बाकी अब भी तुम्हारा नज़राना है

-


23 NOV 2022 AT 7:34

वृक्ष के पत्ते भी तब तक नहीं झड़ते
जब तक उन्हे मौसम परिवर्तन की मार न पड़े
लेकिन मनुष्य परिवार में छोटी छोटी बातों
से परिवार की शाखा से अलग हो जाता है।।

-


18 NOV 2022 AT 7:42

As much as you love someone from inside, do it selflessly because expecting love from them is futile, because they don't even know that you love them.

-


16 NOV 2022 AT 15:13

If the representative is strong than result will be victory even if others fail.

-


Fetching Jitesh Kanpan Quotes