मेरी पीड़ा मुझसे न पूछो , मैं अपनो से दण्डित हूँ
हमे बचाने कोई न आया , क्यूंकि मैं कश्मीरी पंडित हूँ
-
●IAS ASPIRANT
●PROUD BIHARI🤘
●MODI BHAKT🧡
●FAN OF SUSHANT SINGH RAJPUT💔
●इ... read more
रिश्ते टूटते देखा मैंने
अपने छूटते देखा मैंने
बस अपने सपने को टूटते
नहीं देखना मैंने ..........
-
है समाज से लड़कर उसको अपनी पहचान बनाना।
लड़कर पाना है अपना अधिकार है उसको अपना सम्मान बढ़ाना।।
वो दुर्गा रूपी है, है वो लक्ष्मी का स्वरुप,
अपनी लड़ाई में पाएगी वो अपनी जीत और अपना रंगरूप।।
आज सफल हो के उसने ये जाना ,
दुखी तो केवल वो मनुष्य है जिसने अपने गुण को न पहचाना।।-
मुँह छुपाने के भी अपने फायदे है इस दौर में
ना खुद की कमी दिखती ना दुसरो की अच्छाई दिखती
-
मुसाफिर मैं अकेला
इसलिए सबने जज्बातों से खेला
डर जाता हूँ अक्सर
देखकर फरेबो का मेला-
मुसाफिर मैं अकेला
इसलिए सबने जज्बातों से खेला
डर जाता हूँ अक्सर
देखकर फरेबो का मेला-
ये जल है इसके बिना ना पूरा आहार है
यही जीवन है यही जीने का आधार है
-
अगर देना है कोरोना को मात
तो आइये मिलाइये हाथ
लेकर एक दूसरे का साथ
करना है कोरोना को आहात
-