ऐ खुदा ,
जरा सा हो जा तू मेहरबान,
जो जिंदगी- मौत के मतलब से है अंजान,
बचा लेना इस कहर से उन सभी मासूमो की जान
#corona third wave
-
Not a professional writer.
All my quotes are 100% original
https://m.f... read more
"उम्र के एक साल और बढ़ाकर,
मौत के एक साल और करीब आ गए "
Happy birthday to me-
हमने तो पिछली साल तुम्हारे आने पर
बस व्यंजन बना कर खाएं थे ,
तुम बड़े क्या हुए कि
हमे की खाने लग गए-
अक्सर देश की आज़ादी के दिन ही
किये जाते है सुरक्षा के खास इंतजाम,
इन्ही दिनों ही हिंसा फैलाने
घरो से निकलते है शैतान-
तालाब में जब बड़े मगरमच्छ मार के बाहर निकाल दिए जाते है ,
तब गंदे कीड़े और मछलियां अपने आप दिखने लग जाते है ।-
जिस तरह 17 sep. को कुछ महारथी बेरोजगारी दिवस मानते नजर आए ,तो उनको ये समझना चाहिए जिनके जन्मदिवस पे वो बेरोजगारी दिवस मना रहे है उनको pm उनकी माताजी या पिताजी ने अपनी कुर्सी खाली करके नही बैठाया है अपनी मेहनत से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है जो 70 साल की उम्र में भी देश सेवा में लगे हुए है ,ऐसे होनहार लोग पड़ोसी देश जाए वहा रोजगार पाए और वहा के pm के जन्मदिवस पे employment day मनाये
-
जिस तरह की तेजी और ताकत उद्धव सरकार ने कंगना रैनौत को जवाब में उसके घर को तोड़ फोड़ के दिखाई है ,उसकी आधी फुर्ती सुशांत केस या दूसरे केस में दिखा दे तो मुम्बई का सुधार हो जाए
-
"घर घर आये
कृष्ण कन्हाई
दिलो में हो
अपनी राधा रानी"
Happy Janmashtami-
"कब तक दिखाएंगे सिर्फ रिया चक्रवती का चेहरा
कुछ और ताकतवर चेहरो को भी दिख ला दो,
अगर नही सुलझ पा रहा सुशांत सिंह का केस
तो पहले दिशा सालियान का केस सुलझा लो"-
If suffering in silence
makes you "sanskari"
Then trust me
" I am not "SANSKARI"😊-