Abhishek Pandey  
94 Followers · 52 Following

read more
Joined 17 September 2019


read more
Joined 17 September 2019
7 FEB 2022 AT 22:17

मेरी गुलाब को,
गुलाबों का दिन मुबारक ..🌹— % &

-


13 JAN 2021 AT 22:35

रिश्तों के बजार में थोड़ा सोच समझकर रहना जनाब ..
यहां लोग वफादार कम,अदाकार ज्यादा हो गए है ..

-


9 MAY 2020 AT 15:36

हम उन जज्बातों की कदर करते है साहब,
जिसमे गाँधी जी नहीं महाराणा प्रताप हुआ करते है ..🙏😏

-


5 MAY 2020 AT 2:41

एक वायरस ने सबको अछूत बना दिया तो जरा सोचो वो कुछ समाज के लोग कैसे जिए होंगे जिनको हजारो साल से अछूत माना गया है ..
#SayNoToCasteSystem 🙏

-


6 JAN 2020 AT 11:05

JNU मैं छात्रों की कुटाई की हम थोड़ी सी निंदा करते है ..
JNU वाले कह रहे हमें मारा गया,पीटा गया पुलिस नहीं आई हमें बचाने,अरे भाई आप ही लोग है जो जामिया मे पुलिस के घुसने पे बवाल मचाए थे,आपका कॉलेज प्रशाशन कह रहा था की बिना अनुमति के अन्दर घुस गए,अबकी बार पुलिस JNU मे नहीं घुसी अंदर तो इस्पे भी हंगामा,पुलिस आई,कॉलेज प्रशाशन से अनुमति ली जब अनुमति मिली तो गई अंदर,अब ये लोग इसका भी विरोध कर रहे की पुलिस कॉलेज मैं आई क्यों नहीं,तुम लोग चाहते क्या हो,पहले आपस मे बैठके अपनी कंफ्यूजन दूर कर लो,फिर आगे विरोध करना,और हा शांतिपूर्ण तरीके से करना और मुझे पूरा भरोसा भी है की अब आप लोग भगवा और हिंदुत्व की कबर खोदने जैसे अपशब्दो का प्रयोग नहीं करेंगे,पुराना जो बोए हो वो तो काट ही रहे हो अभी तक,मुझे भरोसा है अब नहीं बोओगे कुछ..धन्यवाद🙏
#JNUkutai ..

-


5 JAN 2020 AT 16:02

कल पाकिस्तान में हुई ननकाना साहिब पर हुई पत्थरबाज़ी इस बात का प्रमाण है कि वहाँ के अल्पसंख्यक समुदाय की क्या स्थिति है ..
दो दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमे इन देशों के इसी अत्याचार को ख़त्म करने के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए लेकिन सभी दोगले शांत है ..
अब प्रियंका गांधी गूंगी हो गयी,दंगाइयों को पेंशन देने की बात करने वाले अखिलेश यादव बहरे हो गए,ममता बनर्जी अंधी हो गयी और CAA के विरुद्ध भौंकने वाले लोग शांत ही हो गये ..
वाह रे तुम्हारी तुष्टिकरण की राजनीति,वाह रे तुम्हारा दोगली धर्मनिरपेक्षता,कोई बिल मिले तो खोज लेना क्योंकि बाहर आने की और बोलने की औकात अब तुम्हारी नहीं है ..
मेरी मित्रता सूची में न जाने कितनों को आपत्ति थी कि CAA में उन देशों के मुसलमान क्यों नहीं जोड़े गए इसका सबसे ताज़ा उदाहरण है ये घटना,न जाने कितनी घटनाएं तो सामने ही नहीं आती हैं ..
अब नारे लगाओ और उन्हें भी CAA में शामिल करके बुलाओ,कल को अपने बीवी,बच्चों,बहन,बेटियों को इनके सामने परोस देना क्योंकि ऐसा नहीं करने पर वो तुम्हारे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे तोड़ देंगे और सेक्युलरों की फौज़ खड़ी होकर ताली बजाएगी ..
घबराइए नहीं आपका ये दोगला धर्मनिरपेक्ष चरित्र आपको जल्द ही ऐसे मौके देगा,क्योंकि मोदी विरोध में मानवता विरोधी होने में तुम लोगों को कोई ऐतराज नहीं ..

-


5 JAN 2020 AT 10:21

जो लोग भारत में 𝐂𝐀𝐀 के नाम पर अपनी छाती पीट रहे है इतने दिनों से,आज उनको पाकिस्तान में ननकाना साहेब के हमले पर साँप सूंघ गया ..
यही है इनलोगो का दोगलापन ..😡
#𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐬𝐮𝐩𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬𝐂𝐀𝐀

-


4 JAN 2020 AT 23:07

अमित शाह जी अभी देश हित के 4 बड़े काम और बाकी है ..

▪राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC)
▪समान नागरिक संहिता (UCC)
▪पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर (POK)
▪जनसंख्या नियंत्रण बिल (PCB)

डरना नही,रुकना नही,सोचना नही
देश आपके साथ है,मै आपके साथ हूँ और मुझ जैसे करोड़ो भारतीय आपके साथ है ..

-


4 JAN 2020 AT 23:00

𝐎 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐮𝐬 ..
𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐝𝐞𝐜𝐚𝐝𝐞 𝐛𝐞𝐥𝐨𝐧𝐠𝐬 𝐭𝐨 𝐲𝐨𝐮,𝐛𝐮𝐜𝐤𝐥𝐞 𝐮𝐩 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐛𝐚𝐧𝐝𝐨𝐧 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐟𝐞𝐞𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐩𝐮𝐥𝐥𝐬 𝐲𝐨𝐮 𝐝𝐨𝐰𝐧 ..

𝐅𝐞𝐞𝐥 𝐩𝐫𝐨𝐮𝐝 𝐨𝐟 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭𝐢𝐭𝐲 & 𝐛𝐞 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐭𝐨 𝐥𝐞𝐚𝐝 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐰𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐚𝐭𝐡 𝐨𝐟 𝐒𝐚𝐥𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧,𝐤𝐧𝐨𝐰𝐥𝐞𝐝𝐠𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐫𝐨𝐬𝐩𝐞𝐫𝐢𝐭𝐲 ..

𝐄𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐮 𝐫𝐞𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐫𝐚𝐠𝐞 𝐨𝐟 𝐂𝐡𝐡𝐚𝐭𝐫𝐚𝐩𝐚𝐭𝐢 𝐒𝐡𝐢𝐯𝐚𝐣𝐢 𝐚𝐧𝐝 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐚𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐒𝐡𝐫𝐢 𝐑𝐚𝐦 ..

-


1 JAN 2020 AT 10:48

“सूर्य संवेदना पुष्पे,दीप्ति कारुण्यगंधने ..
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ”..
’अर्थात’
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है,पुष्प देता है,संवेदना देता है और हमें दया भाव सिखाता है ..
उसी तरह यह नव वर्ष हमें हर पल ज्ञान दे और हमारा हर दिन,हर पल मंगलमय हो ..
“नववर्ष में आप सबके जीवन में प्रसन्नता,उल्लास,सुख-शांति,श्री-समृद्धि की अभिवृद्धि हो ..
सर्वत्र परमसत्ता का अनुग्रह बरसता रहे ..
नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाऐ ..
🙏

-


Fetching Abhishek Pandey Quotes