अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
आज़ादी की पवित्र हवा में जब,
वामपंथी विचारधारा का सम्राज्य बढ़ा;
भारतीय संस्कृति की रक्षा करने तब,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आगाज हुआ।
बूंद-बूंद रक्त से अर्जित कण-कण मिट्टी के लिए,
सैकड़ों प्राण हमने कुर्बान किया,
हमे गुंडे कहने वालो ज़रा देखो,
ए.बी.वी.पी.ने ही सबसे ज्यादा रक्तदान किया।
संघर्ष,सत्य को दबाने वाली ,
अन्याय शासन कैसे रुकती हैं
जे.पी.आंदोलन में जग को दिखाया ,
छात्रशक्ति के सामने सत्ता कैसे झुकती हैं।
जब राष्ट्रविरोधी नारे लगते हैं,
क्रोध की ज्यालामुखी फटती है,
नफ़रत फैलाने वालों की तन मन कांप उठती हैं;
जब ए.बी.वी.पी. की भगवा तूफ़ान गुजरती हैं।
अभिव्यक्ति की आजादी का ज्ञान हमे,
अदृश्य असिष्णुता का भी संज्ञान हमे,
सत्ता के खिलाफ कहो हमे आपत्ति नहीं किन्तु,
राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों की खैर नहीं,यहीं हमारा पैगाम तुम्हे।
क्या साक्षर होकर भी इतना तुम्हे ज्ञान नहीं,
इतनी भी सस्ती मासूम छात्रों कि जान नहीं,
क्यों दो पैसों में बिक छात्र दंगे फैलाते हो,
वक़्त के साथ सब मिट जाता हैं ,
बस मिटती देश के गद्दारों का नाम नहीं।
महिलाओं को सम्मान मिले,छात्रों को भविष्य में,
रोजगार का कुछ आत्मनिर्भर काम मिले,
हिन्दू,मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी को ए.बी.वी.पी का प्रेम संदेश यहीं,
अखंड भारत की एकता यूं ही सदा बनी रहे ।
🖋️🖋️🖋️ Kumar Anurag
-
हमें गुंडों से डर कुछ भी नहीं, डर है शरीफों से,
ये जो गुंडों से डरते हैं, यही मरवाएँगे इक दिन।-
🗣️ 9 जुलाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” (ABVP) स्थापना दिवस स्वरूप राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस💐
इन्हें छात्र जीवन मे ही बता दिया जाता है कि देश किन किन समस्याओं से जूझ रहा है.. इन्हें पता होता है कि किस प्रकार इतिहास को विकृत कर के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है .. इनकी वैचारिक लड़ाई उस वामपंथ से होती है जिसके आदर्शो में विदेशी ज्यादा है जैसे कार्लमार्क्स, चे ग्वेरा, लेनिन और भी न जाने कितने ऐसे नाम .. इन्हें सबसे ज्यादा संघर्ष तुष्टिकरण के खिलाफ करना होता है लेकिन उनके चेहरे पर सदा विजयी मुस्कान दिखती है और राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने का एक सपना हमेशा आंखों में ..इन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कहते हैं जो भारत और भारतीयता में ही अपना जीवन जीते हैं ..
दुनिया के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थापना दिवस 09 जुलाई को हर साल भारत में “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के रूप में मनाया जाता है.. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भारतीय छात्र संगठन हैं। जिसका उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है। विद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्।
-
मैं स्वयं को भगवान श्री कृष्ण समान भाग्यवान समझता हूं, जिन्हें जन्म देने वाली माता अलग और समाजीक संस्कार देने वाली माता अलग थी
वैसे ही मुझे भी जन्म देने वाली माता अलग और समाज संस्कार देने वाली माता अभाविप अलग है-
मेरे लिये विद्यार्थी परिषद मात्र एक विद्यार्थी संगठन नहीं है,
किंतु वो मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है जिसके बगेर मैं अधुरी हूँ।
9th July National Students Day
ABVP❤
-
हर जोर जुल्म से टक्कर मे संघर्ष हमारा नारा है....
जब तक एक भी छात्र परेशान हैं, तब तक विद्यार्थी परिषद परेशान रहती है और जब विद्यार्थी परिषद परेशान होती है तो वह अपने सामने परेशान करने वाले को झुका कर ही दम लेती है। मैं विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी प्रांत के कार्यकर्ताओं का, जिन्होंने एक भी पल अपना धैर्य नहीं खोया और निरंतर संघर्ष कर रहे।
और जहां तक रही बात बालीवुड की, तो मै उन सभी बालीवुड के सितारों से सिर्फ इतना बोलना चाहूँगा की -
वे तब कहां थे जब पुलवामा हुआ ?
जब 26/11 हुआ ?
जब बालाकोट हुआ ?
जब उसी विश्वविश्वविद्यालय मे भारतविरोधी नारे लगाए गए ?
जब पूरा देश उन्नाव और हैदराबाद रेप कांड के विरोध मे सड़कों पर उतरा था ?
जब स्वामी विवेकानंद जो की देश के Youth icon है, उनकी मुर्ति को खंडित कर वहा पर जो अपशब्द लिखे गए ?
जब पश्चिम मे आये दिन परिषद के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया ?
सत्य थक सकता है किन्तु पराजित नही।
उन लोगो को मै बताना चाहूँगा कि विद्यार्थी परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन ऐसे ही नही बन गया। विद्यार्थी परिषद ने भारत को न जाने कितने ही समाज के चमकते सितारे दिये है।
लेफ्ट विंग का साथ देकर आपने अपना काम किया।
अब परिषद की बारी है, संवैधानिक तरिके से आपका विरोध करेंगे, आपकी फिल्मो का बहिष्कार करेंगे।
A.B.V.P.
-