उगते सूरज को जो देख नहीं पाता, धीरे धीरे मुकद्दर उसका साथ देना छोड़ देता है !!
-
Yogeshwar Rajpurohit
(Yogeshwar Rajpurohit)
5 Followers · 1 Following
Joined 22 June 2019
21 JUN 2023 AT 6:08
17 JUN 2022 AT 12:05
इक परिंदा अभी उड़ान में है तीर हर शख़्स की कमान में है !!
-
3 JAN 2022 AT 17:26
हर गम ने, हर सितम ने,नया होंसला दिया, मुझको मिटाने वालो ने, मुझको बना दिया।
-
27 NOV 2021 AT 15:11
आज मेरे ख़्वाब ने मुझे बड़ी
नज़ाकत से पूछा ,
पूरा करोगे या टूट जाऊं!-
25 JUL 2020 AT 11:36
जाने कितनी उड़ान बाक़ी है ...
मित्र
इस परिंदे में अभी जान बाक़ी है ...
-
25 JUL 2020 AT 11:23
किसी "परिंदे" ने उड़ने का मन बनाया है !!
वो कोई और नहीं मेरा ही तो "साया" है !!-
10 JUL 2020 AT 23:59
सबर का मेरे अभी इंतेहा जारी है,
वक्त वोह भी आएगा जब खुदा खुद कहेगा , चल अब तेरी बारी है-