मेरा भारत देश महान है 🇮🇳
इसमें बसती मेरी जान है 🇮🇳
मेरी कलम का इसको सलाम है 🇮🇳
मेरे देश से जुड़ा मेरा सम्मान है 🇮🇳
मेरा देश मेरा स्वाभिमान है 🇮🇳
मेरा देश मेरा कर्तव्य मेरा मान है 🇮🇳
-
Hug her from behind
For no reason,
Hold her tight
For no reason,
Make her smile
For no reason,
Let her know that
Your life lies
Inside her hug.-
है हकीकत की तुम ख्वाब आते हो
नवोदय तुम बहुत याद आते हो
लोग खुशी, समानता, सर्वधर्म की बातें करें जब
तब तू ही मेरे लबों पे एक जवाब आते हो
खाना - पीना , रहना , पढ़ना , खेलना
बिताए 7 साल जुबा पे मेरे हर बात लाते हो
कभी-कभी बेवक्त का खेलना और हर वक्त का पढ़ना
अब तक मुझे संभाल जाते हो
हुं शुक्रगुजार तेरा और ताउम्र रहूंगा
कि हम जैसों के लिए कितना प्यार लाते हो
और मिल किसी नवोदियन से बहुत खुशी होती है
फिर वही खुशियों के बहार लाते हो-
समझा लो इस दुनिया को क्यूं हथियार बनी फिरती है
इश्क़ करने वालो की हर कदम पे दीवार बनी फिरती है
ये रोज रोज की खबरों से तुम्हारा दिल नहीं भरता क्या
हर जुबान यहां पे मेरी बातो का अखबार बनी फिरती है
अब ले कर जाओ यारो उसकी इन यादों को दिल से
कमबख्त इस दिल की ये यादें पहरेदार बनी फिरती है
कोई मेरे दिल की जमीं पे चले खंजरों का भी हिसाब दे
पूछ लो उसी से जाकर , जो बड़ी जमींदार बनी फिरती है
अरे कब तलक "मानस", यूंही सर झुकाता चले सफ़र में
शहर की हर गली यहां तो , इक मजार बनी फिरती है-
गूरूर होना भी लाज़मी था चाहा उसने किसी को नहीं,
मिला उसे सब कुछ था !!-
पक्षी हो, ऊँचे उड़ें,
आगे बढ़े, हो बड़े,
एक पल विश्राम भी,
थाम नहीं! थाम नहीं! थाम नहीं!
सत्यपथ! सत्यपथ! सत्यपथ !
तू ना ठहरेगा कभी,
तू ना बहकेगा कभी,
तू ना सिमटेगा कभी,
उड़ान भर! उड़ान भर! उड़ान भर!
सत्यपथ! सत्यपथ! सत्यपथ !
यह महान राष्ट्र है,
कह रहा शास्त्र है,
श्रम हो सख्त से, जन जन के रक्त से,
हो कर्म युद्ध! हो कर्म युद्ध! हो कर्म युद्ध!
सत्यपथ! सत्यपथ! सत्यपथ!-
Yeah its 400 followers😇😇😇😇..in 7days...
Thank you so much everyone for the support and being inspirations motivate me.
Thanks allot🙏🏻😊-
ಅಸ್ಮಿತ ಕನಸುಗಳು
ಹರಾಜಿಗಿವೆ!
ಬೆಲೆಕಟ್ಟಲಾಗದಷ್ಟು
ಉಪಯೋಗಕೆ ಬಾರದ
ಕನಸುಗಳಿವು
ಪ್ರಿಯತಮನಿಲ್ಲದೆ
ಉನ್ಮಾದದಿ
ಬೆನ್ನೇರಿ ನಿಂತಿವೆ
ಮತ್ತಾರಿಗೂ
ಸಿಗದೆ!-
Smiles are faked to hide the tears.
What's real? Smile, or the tears?-
थोड़ा अन्न थोड़े फुटकर थोड़ी आज़ादी मिल जाती,
अनचाही ज़िन्दगी से अच्छी तो मुझे मेरी बर्बादी मिल जाती।-