....
-
नया साल
उमंगों की बहती नदी हो
देश की बाल्टी विकास से भरी हो
आवाम की टहनी अमन से लदी हो
खेलते हुए बच्चों की किलकारी हो नया साल
नया साल
सुबह का उगता सूरज हो
हर्षोल्लास में चहकता हर इंसान
स्वस्थ सुखी सब मूरत हो
कोरोना से बचता हर जान
नया साल
चकनाचूर होता हर किसी का घमंड हो
धरती पर जीवन अनन्त हो
इतने भयावह भीषण दिनों के बाद
इस दशक की सबसे बड़ी महामारी का अंत हो-
Happy new year to all
May this year bring lots of happiness,joy, achievements,experiences, in our lives..........-
Happy New Year. :)
Since it's January, not beginning this message with May.-
मयस्सर डोर से फिर एक मोती झड़ रहा है,
तारीख़ों के जीने से दिसम्बर उतर रहा है!
कुछ चेहरे घटे, चंद यादें, जुड़ी गए वक़्त में,
उम्र का पंछी नित दूर और दूर उड़ रहा है!
गुनगुनी धूप और ठिठुरी रातें जाड़ों की,
गुज़रे लम्हों पर झीना-झीना पर्दा गिर रहा है!
ज़ायका लिया नहीं और फिसल रही ज़िन्दगी,
आसमां समेटता वक़्त, बादल बन उड़ रहा है!
.....फिर एक ओर दिसम्बर गुज़र रहा है-
Cheers to a new year and another chance for us to get it right.
HAPPY NEW YEAR 🎉-