आँखमिचौली खेल रही वो, जाने कितनी शर्माती है
कभी धूप कभी छाँव सी 'ज़िन्दगी', हर पहर बलखाती है
अश्रुधारा सँग मुस्कान लिए वो, अपने नए रँग रूप दिखलाती है
हुनर भी इसकी ऐसी जैसे, सूर्यकिरण दमकती चाँदनी से वो नहाती है-
आज एक और साल बीत गया,
हमारे जीवन रूपी इमारत से..
एक और ईंट गिर गया।।
लेकिन ये नया साल फिर आया है..
एक उम्मीद साथ लाया है..
एक मधुर संगीत का होगा आग़ाज़..
जिससे सबका जीवन होगा आबाद।।
𝙷𝙰𝙿𝙿𝚈 𝙽𝙴𝚆 𝚈𝙴𝙰𝚁
-
परिचित, अपरिचित, दोस्त, दोस्त ए चड्डी
उनके जीवनसाथी, मम्मी, डैडी, गुड्डा, गुड्डी
थोडा दिमाग का दही थोड़ी सी गुदगुदी
तो मेहरबान कदरदान कबाब में हड्डी
सफल, विफल, काबिल या फिसड्डी
जेब में सिक्के या हो नोटों की गड्डी
सबल, निर्बल, विनम्र या घमंडी
पहने कुछ भी, कोट, शाल या बंडी
पसीने से हो लतपथ या लग रही हो ठंडी
करे सब निछावर या मारते हो थोड़ी डंडी
सबको नव वर्ष की हरी झंडी
एवं सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!-
जो जख्म दिल को मिला तुमसे
अब इस दिल को किसी का इंतज़ार नही
हाँ
ये सच है कि अब तुमसे कोई प्यार नही
फिर भी कैसे कह दूँ कि कोई करार नही
-
🎉 HAPPY NEW YEAR 🎉
How do you accept this year
it's only depends on you and your thoughts
So be positive...
&
Keep 😊 on your face-
Ha mana yeh naya saal hai,
Magar, mera toh wahi purana haal hai;-
Your Truth remains unaltered
No matter how many times
You lie to yourself or
Someone else!-
साल बदलने से इश्क कहा बदलता है
आज भी देखले उन्हें तो फिर ये दिल कहा संभलता है ।।-
नया साल
उमंगों की बहती नदी हो
देश की बाल्टी विकास से भरी हो
आवाम की टहनी अमन से लदी हो
खेलते हुए बच्चों की किलकारी हो नया साल
नया साल
सुबह का उगता सूरज हो
हर्षोल्लास में चहकता हर इंसान
स्वस्थ सुखी सब मूरत हो
कोरोना से बचता हर जान
नया साल
चकनाचूर होता हर किसी का घमंड हो
धरती पर जीवन अनन्त हो
इतने भयावह भीषण दिनों के बाद
इस दशक की सबसे बड़ी महामारी का अंत हो-