Those who love come back in twelve months in many ways
They do not have any decks, do not admit anywhere, if they get alone, they are in the middle of the night.-
जिंदगी की अहमियत उससे पूछो
जो ना क़ैद है सलाखों के पीछे
फिर भी चार दिवारी में बन्द है
पैसों की कमी नहीं
पर हर चीज पर पाबन्दी है
कहीं लोग उसे राजाओं जैसी जिंदगी समझते हैं
असलियत उससे पूछ जिसका एक सहारा सिर्फ बिस्तर है
शरीर खुद का है
सिर्फ कहने को
हक उस पर खुद का नहीं
तड़प इतनी की कोई समझ कर भी ना समझ सके
दर्द शरीर का है
चीखती आत्मा है
सेहन शक्ति भी अब ख़तम
आंसु भी सुख गए
उम्मीदों के साथ साथ आस भी ख़तम हो गई जीने की
मरना चाहो तो वो बस में नहीं
जीने की कोई अब ख्वाहिश नहीं
-
Usne pucha kaise reh lete ho akele pareshan nhi hote kya.......
Humne bhi kaha !
Akele rehne ka hunar sikh lo humse,
Phir mann na lagega kbhi mehfilo me-
देख तो के तेरे बिन क्या मेरे हाल हो गए है माँ
तुझे याद करते-करते अब 12 साल हो गए है माँ
अच्छा बुरा हूँ जैसा भी
तू जैसा बोले वैसा भी
हालात से डर गया हूं मैं
बिन तेरे बिखर गया हूं मैं
करते थे कभी सवाल तुझसे
अब खुद सवाल हो गए है माँ....
अब डांट ले या मार ले
ये जिंदगी सवांर दे
खुद को खुद ही धकेले है
सब कुछ है पर अकेले है
फिर से मुझे तू बोल दे
ये कैसे बाल हो गए है माँ.......
दर्द भी था, खुशिया भी थी
अपने भी थे दुनिया भी थी
कुछ खुश थे मुझसे कुछ दुखी भी थे
अपनो में छिप कर आये मतलबी भी थे
आंसू से जो गिले हुए
वो रुमाल हो गए है माँ......
तुम कहती थी हूं मैं साथ मे
हर राह में हर बात में
तू मुझसे फिर क्यों रूठ गयी
ये ऊँगली फिर क्यों छूट गयी
आफत है क्या हम क्या कहे
हम खुद बवाल हो गए है माँ....-
निकला था अपने घर से तुम्हारी गली की तरफ
12 साल पहले
एक नज़र ही देखा और प्यार हो गया
12 साल पहले
उम्र छोटी थी प्यार नया
इकरार हो गया इज़हार करना था
12 साल पहले
अंदाज़ पुराना अल्फ़ाज़ पुराना
मैंने पूंछा तुमने हां कह दिया
12 साल पहले-
We started from nowhere
didn't speak for some years
when we spoke, it was as if
there was no end at all.
Days became months,
months became years
and years rolled over now
but we've been the same.
People left me, I left some
he remains to stand there
guiding me like a pole star
twinkling sometimes and
at times still, calm, and serene
like the dark black blanket
which people call the sky.
We don't talk as much these days
maybe life happened way too fast
and we both got neck deep in the
sea of responsibilities and duties.
However, he still remains the same
no matter what happens at the end.
Like strangers we met,
like best friends we will breathe our last
whenever the time comes.-
Nearly dozen terrorist crossed the sea,
Reached Mumbai, started their shooting spree,
Police loaded with lathis and guns quite old,
Became mute spectators, unable to hold.
The mayhem that rocked the nation,
Began with a gory onslaught at the CST station,
Soon Taj, Trident and Nariman House were captured,
And the inmates confined and tortured.
Those reporters showing everything from the field,
One militant caught and rest were killed,
NSG commandos were brought to end this impair
After sixty hours of tragic explosions and gunfire.
The media was on a competitive race,
Free to forge ahead in their respective space,
Pak had a role in this nerve wrecking play,
Is all that the then government had to say.
People across India was seeking for an explanation,
The government did best for its nation,
I was in state of shock sitting somewhere in Chhattisgarh,
Need a terror free world with a little privilege.
Tributes to the 26/11 Heroes
14th Anniversary of Mumbai Attacks-
सपनों का हो संसार मेरे ,
दिल के आसमाँ का हो ध्रुव तारा ।
सजदे में रोज़ ऊपर वाले के झुकता है सिर,
मुझको दिया जो ये प्यारा साथ तुम्हारा।
ज़िंदगी की तपती रेत पे ओस की बूँदों से तुम,
मन के हर पतझड़ के बाद की तुम ही हो नयी बहार।
सिलसिला ये साथ का अपने चलता रहे यूँही ,
बना रहे सातों जन्म ये प्यार और तकरार।
जब- जब आऊँ इस दुनिया में ,
बस साथ तेरा ही मैं पाऊँ।
चूड़ी , बिंदिया ,पायल हो बस तेरे नाम की ,
तेरी ही सदा मैं कहलाऊँ ।-