Saurabh Singh   (Alex)
35 Followers · 53 Following

follow me on Singh.alex.saurabh@instagram
Singh.alex.saurabh@gmail.com(Facebook)
Joined 12 December 2019


follow me on Singh.alex.saurabh@instagram
Singh.alex.saurabh@gmail.com(Facebook)
Joined 12 December 2019
5 AUG AT 8:29

"Patience is the key to joy"

सीख न पाया क्यों मैं उससे कैसे सहते जाना है ?

देखा मिट्टी के घर को बनाते उन छोटे कोमल हाथों को
उस घर में सबको रहना है मासूम सी ऐसी बातों को
मुझको थी जाने की जल्दी, जल्दी दफ्तर जाना है
खोने से सब डर लगता है जाने ही क्या पाना है ?

सीख न पाया क्यों मैं उससे कैसे सहते जाना है

पूरा दिन मेहनत करके एक छोटा सा मकान बना
गलियों से निकला हर इंसा उस घर का मेहमान बना
फिर आई कुछ ऐसी बारिश रिमझिम बादल बरसे थे
भूल गया घर की अपने और नाव बना चल फिर निकला

मैं क्यों फिक्रों में उलझा हूं, क्या मुश्किल खुश रह पाना है
उस बच्चे की खुशी वही उस नाव को बहता जाना है

"सीख न पाया क्यों में उससे कैसे सहते जाना है ?"

-


12 APR AT 1:02

ये नींद कभी तो आएगी !

कब हमने ये सोचा था वो भी न साथ निभायेगी,
सब पर शक़ था पहले से, ये बाते सुनी सुनाई थी,
कभी असीमित चाहत थी, सब गुम-सुम सी हो जाएगी,

ये आस दिलो में बाकी है, ये नींद कभी तो आयेगी !

सब कल पर छोड़ा करते थे, और किसी से हम न डरते थे,
सबकी नजर में देखा है, जाने क्यों ईर्षा करते थे,

मुश्किल है संघर्ष मेरा अभी, अभी कठिनाई भी आएगी,
लेकिन फिर भी मुस्काता हूं, ये नींद कभी तो आयेगी

जब यादों में ही मिल पाऊंगा, बस किस्सौ में ही याद आऊंगा
तुलना में ले लोगे नाम मेरा, गलती का उदाहरण बन जाऊंगा,

जब उठने का समय न निश्चित होगा
तब हृदय न व्याकुल न चिंतित होगा,
तब व्यर्थ में अर्थ की चाहत नहीं
तब अपमानो से मन न कुंचित होगा,

इस सायं कल की है बस प्रतीक्षा, ये नींद कभी तो आएगी !!

-


1 MAR AT 7:27

"अधूरे सवाल "

भगवान खोज रहे थे दर-बदर, तुमको मिल गए हैं क्या ??
जितने कर गए थे पाप अब तक, संगम में सब धूल गए हैं क्या ??
सिर्फ दिखावा, शोर शराबा, हम तो उससे बाहर है,
तुम भी तो कुछ उलझन में थे, उससे बाहर निकल गए हो क्या ??

कुछ तो बची अच्छाई थी, ये जीवन की सच्चाई थी,
हम तो बदल चुके ही थे, तुम भी बदल गए हो क्या ??

मासूम उदासी राते है, कोई पास नहीं कुछ कहने को ?,
आते आशु भी थमे हुए, बस ठंड हवा है बहने को,
बाहर से तो सख्त बहुत थे, अन्दर से पिघल गए हो क्या ??

ये रोज की आपा - ध्यापी में, संसार की भागा भागी में,
क्या सबको पीछे छोड़ दिया ?, क्या अपनो ने मुंह मोड़ लिया ??
क्यों फिक्र में हरदम रहते हो ??
क्या मां की फिर से याद आई ??
सब छोड़ के वापस जाने को
फिर दिल से मचल गए हो क्या ?

-


1 MAR 2024 AT 1:34

हम कहां किसकी कब मानते है, पर वो पापा है जो सब जानते है ।

जब हम जीवन मे थोड़ा सा भी खुद से आगे बड़ जाते है,
खुद को समझदार उनको नासमझ बोल कर लड़ जाते है,
जब जब ठोकर लगती है तो वो ही संभालते है.....
वो पापा है जो सब जानते है

हर दिन हर पल नई नई बीमारियों के दर्द में तड़पते ही रहते,
खुद को परवाह करते नही, तू ठीक है ना बस यही कहते,
खुद रहे जिम्मेदारियों में हमें हर प्रॉब्लम से निकलते है
वो पापा है जो वो सब जानते है,

कोई रोज सुबह उठा कर हाल पूछता ही नहीं,
क्या करू क्या नही कुछ सूझता ही नहीं,
उनके बिना हम अब कुछ सोच नहीं पा रहे है
वो हमे हर पल बहुत ज्यादा याद आ रहे है

उनकी यादों को हर रात पुरानी बातो में छानते हैं
वो पापा है जो वो सब जानते हैं ।

-


11 DEC 2022 AT 7:16

अभी कैसे कह दे के क्या है ईरादा,
अभी न तुम कम हो, अभी मैं न ज्यादा,
करे कौन परवाह, ये किसको फिकर है,
"सफ़र खूबसूरत है मंज़िल से ज्यादा"

सफ़र मुबारक हो

-


29 APR 2022 AT 19:27

"इतना आसान भी नहीं है मैं ठीक हूं बताना,
इतना आसान नहीं सबको सब समझाना ।"

हर पल कशमकश की दौड़े बनी रहती,
कठनाई राहों के रोड़े बनी रहती है,
आसान है ओंठो से बस हल्का सा मुस्कुराना,
इतना आसान नहीं होता सबको सब समझाना ।

दिल में कल की यादें घर करती जाती है,
दूरियां खुद से खुद की यूंही बढ़ती जाती है,
सब पाने के बाद भी मुश्किल है खुद में खुद को पाना,
इतना भी आसान नही होता सबको सब समझाना l

आज हूं सामने तो पूछ लेना कोई बात है क्या,
जिम्मेदार हूं मैं खुद या कुसुरवार हालत है क्या,
आंखो में जो दिख रहे कैसे ये जज़्बात है क्या,
बैठ लेना एक शाम, होती नही रोज मुलाकात है क्या ।

आ गई है वो अदा के कैसे बातो को दिल में छिपाना,
इतना आसान नही होता सबको सब कुछ समझाना ।

-


22 AUG 2021 AT 3:05

कभी संग साथ चले थे, देखो अब दो गज की दूरी है
सावधानी पूरी बरती सबने अब वैक्सीन भी जरूरी है

डर तब तो दिल में था, जब तक आई कोई दवाई नही
बहुत कर ली मन की, अब करनी बिल्कुल ढिलाई नही
जितना लगता है तुमको, आसान उतनी ये लड़ाई नही
मेरी गुज़ारिश है ये उनसे, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई नही

चाहे मन को मना लो खुद से, चाहे मान लो मजबूरी है,
सावधानी पूरी बरती सबने अब वैक्सीन भी जरूरी है,

न जाने क्यों डरें हैं आप क्यों बहकावे में आ रहे है,
बिलकुल स्वस्थ है वो सब जो वैक्सीन लगवा रहे है
सब को है आपकी चिंता इस लिए हर बार बता रहे है
आप न जाने बचने को क्या क्या बहाने बना रहे है ।

खुद का फैसला करने को माना, तुमको आजादी पूरी है,
खुद की जान जोखिम में न डालो, अब वैक्सीन भी जरूरी है ।

-


9 MAY 2021 AT 10:57

"Happy Mother's day"


पकड़ उंगलियां जिनकी, चलना सीखे थे पांव मेरे
उनकी गोद में सिर रखा, आंचल की थी छांव धरे
देखें मुझे कुछ यूं कहते है, भैया क्यों चुप से रहते है
रहा हंसाता उन्हें हमेशा, क्यों सबको बताऊं भाव मेरे

-


17 MAR 2021 AT 7:50

तो इस आम से चहरे पर फिर आखिर मरता क्यों था,
मुझे अपना बनाने की नाकाम दुआए करता क्यों था,
माना उसे तलाश रही होगी कुछ बेहतर की भी
मैं तो फिर आम ही था मुझे खोने से डरता क्यों था ।

-


16 MAR 2021 AT 22:57

कुछ सुर्ख हो गई थी क्या हवाएं, यूं तो सर्द मौसम खत्म लग रहा था,
सब आसान सा लगता है तुमको, यहां सांस लेने में भी दम लग रहा था,
डर सा जाता हूं अकसर जब कोई दुआ में मांगता है मुझसी जिंदगी,
कहने को तो सब पास है मेरे, मुझेसे आ कर पूछो सब कम लग रहा था ।

उसको मुझको सबको आने वाले कल का एहसास सता रहा था हर पल,
सुबह तो आ जाती थी हर रात के बाद, बस नहीं आता वो इंतजार वाला कल,
खुद की कश्मकश में खुद की उझानो में उलझा सा रहने लगा था मैं,
कभी लगता था थक गया हूं, कभी लगता था मजिल दूर है अभी और चल ।

कभी किसी की दुआओं का असर कभी किसी गलती का सितम लग रहा था
कहने को सब पास है मेरे, मुझसे आ कर पूछो सब कम लग रहा था ।

-


Fetching Saurabh Singh Quotes