Shristy Shukla   (Paininpen)
118 Followers · 8 Following

read more
Joined 2 January 2020


read more
Joined 2 January 2020
7 HOURS AGO

हर बार थोड़ी आयेगा कोई तुम्हारे लिए,
गवां सकते थे जिस जिस तरह से,
गवां चुके हो तुम उस उस तरह से!

-


16 OCT AT 13:59

पाने से पहले और
खोने के बाद
हर चीज कीमती होती है!

-


14 OCT AT 6:37

भाइयों की प्रेमिकाओं के बारे में
सब जानते हुए चुप रही बहनें,
पर भाइयों को बहन के प्रेम जब पता चला,
बात इज्जत पर आ गई उनके!

-


9 OCT AT 11:22

बड़े शर्म की बात है
पर बतानी तो पड़ेगी,
वो खुद अपनी फाड़ने की सोच रहे है,
जिनको उनके घर में कोई नहीं पूछता
वो दूसरों का घर उजाड़ने की सोच रहे है!

-


9 OCT AT 10:49

Mera ghar jalane wale
Mujhe fikr hai teri bhi,
Hawa ka rookh jo badla
Tera ghar bhi jal na jaye!

-


7 OCT AT 22:11

Phoolon se vasta mitayenge,
Pedd kanton ke hum lagayenge,
Tum rona sikh jaoge khulkar,
Tumhe hum itna hasayenge!

-


7 OCT AT 10:06

विकल्प नहीं रहने देती
हिम्मत ना होते हुए भी
हिम्मती बनना पड़ता है!

-


5 OCT AT 6:55

जो गिर गए निगाहों से,
वो फिर खड़े नहीं होते,
सिर्फ बातें बड़ी करने से
इंसान बड़े नहीं होते!

-


29 SEP AT 7:36

बदल दिया है मुझे
मेरे चाहने वालों ने,
वरना मुझ जैसे शख़्स में
इतनी खामोशी कहा थी!

-


26 SEP AT 21:17

वक्त वक्त की बात है
कल की कही प्यार भरी बातें,
आज धमकी लग रही हैं !

-


Fetching Shristy Shukla Quotes