QUOTES ON #122

#122 quotes

Trending | Latest
22 JUN 2020 AT 21:49

I flip through the photographs of the two of us
from our journeys taken together before the lockdown.
There is no photo of the places we went to
but of us, in all those places:
you sleeping on my shoulders in Shatabdi,
I gaping at the commotion inside a dargah,
or the one where I'm tearfully feasting on
aloo parathas with hot momo sauce
& you're slurping on the desi chowmein
that you call: 'China's illicit child.'

The places are now forgotten,
their details amiss like a forgotten password.
Now when someone asks me where did I last travel to,
I don't say a thing. Not a word. Nada.
'To you' sounds cheesy, no matter how true.

-


23 AUG 2017 AT 20:12

SUCCESS is a controversial word.

Coz may be for-

#An Olympic aspirant winning
a gold medal
is SUCCESS.

#For Virat Kohli as a skipper winning
every single game for the nation
is SUCCESS.

#For a begger successfully
begging 3 meals in a day
is SUCCESS.

#And for our parents seeing
us happy & successful
is SUCCESS.

How you define SUCCESS??

-


11 OCT 2019 AT 6:59

पतझड़ नहीं इक तूफ़ान था ग़ालिब
जमीन का खिसकना भी लाजमी था
हूक ना भरी पीठ के बल गिर पड़ा
ख़ैर
कई किरदार थे शर्कश के शौकीन

-


30 MAY 2019 AT 6:38

मुझे फिर तुम्हारा वही साथ दे दो
चलो फिर दुबारा मुझे हाथ दे दो

सताओ न अब बात ये मान भी लो
करो रहम बस एक मुलाकात दे दो

भटक ही रहा दर बदर रोक भी लो
बुला लो मुझे पास, आवाज़ दे दो

हुआ वक़्त की प्यास जाती नही है
इश्क़ की वही आज बरसात दे दो

मुझे रास आती नही ज़िंदगी ये
वही प्यार, मदहोश दिन रात दे दो

अगर तुम न आए पथर हो न जाऊँ
वही पहले ख़्यालात ज़ज़्बात दे दो

-


22 FEB 2019 AT 23:29

मेरी जीत सब तेरी,
तेरे नाम कर दिया मैंने खुदको ।

-


17 MAR 2018 AT 0:48

If i could bring three people back to my life they would be my Grandparents as they are the only hope to erase every misery, and third person would be the parents of that child who had lost them someday.

-


10 FEB 2020 AT 14:07


जब मैंने अपना दिल खोया तो साथ में चैन भी जाता रहा। मिली तो बस बेचैनी और तन्हाई।

-


22 JAN 2020 AT 9:19

बेवजह दिल पे कोइ बोझ ना भारी रखिये,
जिंदगी जंग है इस जंग को जारी रखिये,

आपको आपसे बढ़कर जो बतायें कोइ,
एसे लोगों से जरा दूर की यारी रखिये,

ताउम्र के लिये हम न कहेंगे तुमसे,
आज बस आज जरा बात हमारी रखिये..।

-


2 JUN 2020 AT 5:26

किसी से मुझे मात खानी नहीं है
अभी तुमसे लड़ने की ठानी नहीं है

उसे तो मैं लेकर रहूँ जो मिरा है
ये हक़ है मेरा मेहरबानी नहीं है

हल्की या भारी उठाउंगा मैं ही
तुम्हें ज़हमते भी उठानी नहीं है

वहीं पर ही क्यों चाहते हो नहाना
वहाँ पर तो पीने का पानी नहीं है

मिरे दुख,परेशानियाँ,तकलीफ़े भी
नयी भी नहीं तो पुरानी नहीं है

मिले जब चने दांत मुंह में नहीं थे
अगर साज़ है तो कमानी नहीं है

अभी से मनाने लगे जश्न तुम भी
अभी हार मैंने तो मानी नहीं है

लगी आग जब भी तो मैं ही जलूँगा
कभी आंच तुम तक तो आनी नहीं है

-


3 JUN 2021 AT 9:09

⏱️सही वक्त पर✌️
🤫करवा देंगे हदों का अहसास👿
☠️कुछ तालाब खुद को समुंदर🌊
🤐समझ बैठे हैं😈।।

-