QUOTES ON #05

#05 quotes

Trending | Latest
5 APR 2021 AT 22:57

Let her go

I took a look and retreated the past, was
believing you will Redeem me Before I lost.
I have not seen any god in while
But keep my faith Alive and smile.
I don't blame you and the storyline
Instead I made a habit to say I'm fine.
I know the life now, dusk and fireflies
Know your paradise truth and the lies.
Yes i do love you but I'm now stone
I tried hard and pull me up, and now
Heard My heart says welcome back home.

-


10 AUG AT 7:42

बहुत दूर छोड़ दिया ये खेल हमने..
जब सें mobile आया
अपना बचपन मार दिया हमने..

-


18 MAR 2021 AT 9:24

पाया है सब कुछ बस तेरे रहम-ओ-करम से
ग़म ना होगा जो मैं कभी फ़क़ीर हो जाऊँ

या ख़ुदा बस इतनी ताकत अदा करना मुझे
मुश्किलों से जब भी उभरु बेनज़ीर हो जाऊँ

ये जंग का मैदान है जिस पर तेरी ही बिसात है
तू ढाल बन जाए मेरी तो मैं शमशीर हो जाऊँ

ख़ुशियों का ख़जाना जो मिल जाए मौला मेरे
और कुछ ना पाऊँ तो भी मैं जहाँगीर हो जाऊँ

-


10 JAN 2022 AT 9:34

दिन तो ऐसे गुज़ारता हूँ मैं
जैसे इक तीर मारता हूँ मैं

जिसको लगता है के हूँ मैं ख़ामोश
उसको हरदम पुकारता हूँ मैं

वो मुझे दाँव पर लगाता है
जीत कर जिसको हारता हूँ मैं

ज़ीस्त मुझको उधार दी उसने
क़र्ज़ हर दिन उतारता हूँ मैं

उन सितारों को छू नहीं सकता
एक टक बस निहारता हूँ मैं

-


5 OCT 2021 AT 13:34

# प्रेम- एक तपस्या #

सच में, प्रेम- एक तपस्या है। प्रेम पाना
आसान कहाँ होता है! गर होता तो लैला- मजनू,
शीरी -फरहाद, रोमियो -जूलियट आदि की
प्रेम कहानियों का दर्दनाक अंत ना होता।
प्रेम पाने के लिए अर्पण और समर्पण, दोनों
चाहिए। समस्या तब होती है,जब हम प्रेम तो पाना चाहते हैं, मगर देने में कंजूसी करते हैं। प्रेम तो ईश्वर-
प्राप्ति का साधन है। ईश्वर के जैसे, प्रेम भी अदृश्य होते हुए भी,हर जगह व्याप्त है।
प्रेम का कोई एक रूप नहीं होता,ये तो ईश्वर
की प्रदत्त,हर चीज में है। इसलिए हर जगह प्यार
बांटिए और बदले में प्यार पाइए।

-



.....

-


16 APR 2021 AT 7:18

# पाप और पुण्य #

पाप और पुण्य के फेर में ना पड़ कर,अपना काम ईमानदारी से किया जाए और सकारात्मक सोच के साथ जीवन जिया जाए,तो पाप होंगे ही नहीं और पुण्य अपने-आप हासिल हो जाएगा।
पुण्य कमाने को, किसी धार्मिक स्थल में जाने की जरूरत नहीं है और पाप करने की कोई मजबूरी नहीं होती है।
सादा जीवन और उच्च विचार ही, जीवन का फ़लसफ़ा होना चाहिए।

-


2 APR 2017 AT 18:21

Love me like
The night loves solitude.

Because
I'm the Solitude,
You're the Night.
You do to me
What night does to Solitude
Got me addicted
Like A wine..
I tasted you once, and without you
I'm just not fine..

*Read Caption*

-


15 SEP AT 10:47

ना ढ़ंग से हमें हिंदी आती ना उर्दू नाही फारसी,
लिखते वो लफ़्ज़ जो दिल की मिटा दे उदासी।

-


5 SEP AT 20:47

हज़ारों गम हैं खुलासा कौन करे
मै मुस्कुरा देता हूं तमाशा कौन करे

-