Kishor G.   (Kishor)
7.7k Followers · 1.6k Following

Writer and director
Joined 13 October 2018


Writer and director
Joined 13 October 2018
2 HOURS AGO

कुछ नहीं बस एक सवाल किया था
इसकी पहली पोस्ट में..
ज़वाब एक ने भी नहीं दिया था
सब मस्त है झूठी ख़ुशी में..

-


3 HOURS AGO

सुनों सभी सें एक सवाल करता हूं..
वो मुझे याद नहीं करती
मैं हर पल याद उसे करता हूं..

हां वों बहुत बिझी है
मग़र मैं भी तों बिझी रहता हूं..
बताओं मुझे क्या है यें
मैं याद उसे हर पल करता हूं
वो फुरसत में बात करती है..

मेरी बाते बुरी लगने लगी है
ऑर्डर वों करने लगी है
मुझे पता है तुम बताओं
ऐसा क्यों वो करने लगी है..

कहीं मैं डिस्टर्ब तो नहीं कर रहा उसे
मुझे बताओ क्या गलत किया है..
प्यार किया था कर रहा हूं बस
कुछ वक़्त ही तो माँगा है..

बताओं तुम लोग क्या मैंने करना है?
क्या मैंने नहीं करना है...?

-


4 HOURS AGO

तुमसे मोहब्बत सभी करेंगे
तुमने मोहब्बत किस से की है..
मुझे पता है तुम उदास रोज रहते हो
बताओं कितने तुम्हें क्य़ा हुआ पूछा है..

-


6 HOURS AGO

Paid Content

-


13 HOURS AGO

कोमल मन तेरा
सृजन की तू रानी..
मोहक गंध कस्तूरी
टपके जब जब पानी..
रंगों की बौछार करें
सावन की तू ज्ञानी..
पहने हरयाली जैसे
आए नई जवानी..
ममता की मुरत तू
किसान की कहानी..
धरती माता बोले सभीं
बादल की तू दिवानी..

-


14 HOURS AGO

चलो थोडा सच जान लेतें है..
मना करते हैं सभी हम बोल देते हैं..

-


15 HOURS AGO

अब तों उन्हें मौत सें भी डर नहीं लगता
जिन्हें तड़पाया जाँ रहा है पिंजरे में..
कभीं डरा करते उनसे वों खिलौने हो गए
आकर इंसानो की क़ैद में..

-


30 JUN AT 20:34

सुनो य़े जों किसीने बनाए है ना शब्द
बस तुम उसके शिकार बन जाते हो..
लडकी कौन लडका कौन समझ
तुम बात आगे बढ़ाते रहते हो..
सच अलग है झुठ ही यहां पलता है
क्यों तुम यहाँ ठहर जाते हों..
क्यों तुम खूद को भूल
औरों पर भरोसा करते हो..
झूठ बस यही पलता है
तुम क्यों इसपर भरोसा करते हों..

-


30 JUN AT 20:07

खुश नसीब हो जों
आशिक है तुम्हारा..
दुवा है जों मेरा हो रहा है
वो हाल ना हो तुम्हारा...

-


30 JUN AT 20:01

मुझे पता है,
तुम फ़ायदा ले रहे हो..
मग़र मुझे फर्क़ नहीं पड़ता जब
तुम खुद को मेरे कहते हो..

-


Fetching Kishor G. Quotes