Dil Darya   (Deepak)
927 Followers · 5.1k Following

read more
Joined 23 January 2021


read more
Joined 23 January 2021
4 HOURS AGO

पड़ गई है उफ़्ताद मोहब्बत में जाने क्या क्या,
अब बनाएं कोई उस्ताद शागिर्द तो क्या क्या।

-


9 HOURS AGO

सुकून की सांस लेता हूँ,अपने में ही हूँ मस्त,
मैं खुद अपनी जीत,मैं खुद अपनी शिकस्त।

-


YESTERDAY AT 21:01

वो सलीक़ा बेहयाई का हमें भी सिखा देते,
जहां मोहब्बत के बदलें बेवफ़ाई की जाती।

-


YESTERDAY AT 15:12

मैं इलाज पुछता फिर रहा जमाने भर से,
मेरा ज़ख्म भर गया तेरे एक छुने भर से।

-


YESTERDAY AT 0:38

उजाले में खुबसूरती नज़र नहीं आएगी,
चांद को देखने के लिए अंधेरा चाहिए।

-


9 AUG AT 19:35

जिस पर वफ़ादारी का दहर ही कहर बना,
मेहबूब का इश्क आशिक वास्ते ज़हर बना।

-


9 AUG AT 15:53

जिसके शायरी लफ़्ज़ में तुम्हें तुम्हारा अक्स मिले,
खुदा करे तुम्हें तुम्हारा इश्क़ वोही शख्स में मिले।

-


9 AUG AT 9:25

इसके पहले के वो बेवफा हो जाएं,
क्यों ना हम ज़रा होश मे आ जाएं।

-


8 AUG AT 18:28

जिंदगी को हमारी कर दिया ज़ेर ओ ज़बर,
अब मोहब्बत के नाम से ही लगता है डर।

-


8 AUG AT 15:00

मेरे इश्क़ के बादल लेकर गया कोई,
अब बरसात भी उसके शहर हो रही।

-


Fetching Dil Darya Quotes