Anand Singh   (आश💔💔💔)
306 Followers · 288 Following

read more
Joined 20 June 2024


read more
Joined 20 June 2024
9 HOURS AGO

गया था मै उसके हृदय द्वार तक
पर वो नशे में मगरूर रहे
आँखों ने देखा, सुना और कहा
लब मेरे ख़ामोश रहे

-


9 HOURS AGO

हर दिन नई कहानी है
हर दिन नया इरादा है
खुशियां थोड़ी कम है
ग़म कुछ ज्यादा है
वक़्त अभी तुम्हारा है
कल पुरा दौर लाऊंगा मेरा वादा है

-


YESTERDAY AT 16:17

माली सजा है बाग़ से बाग़ सजा है माली से
सदा सजी रहो "आश" तुम सिन्दूर सुहाग की लाली से

-


5 JUL AT 21:54

न्यूटन का चौथा नियम


पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की पोस्ट
में ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है

-


5 JUL AT 21:36

मेरे तुम्हारे दरमियाँ

-


5 JUL AT 21:14

मोहब्बत, मोहब्बत नहीं सियासत की जंग है
ये सफ़र आखि़री रहा, ज़िंदगी बेरंग है

-


5 JUL AT 9:48

झूठे थे वादे तेरे झूठा इश्क़ तेरा
फरेंबी मुस्कुराहट, फ़ितरती दिल तेरा

-


5 JUL AT 7:39

धन्यवाद कीजिये अपने माता-पिता का
इस धरती पर प्रथम गुरु, प्रथम ईश्वर हैं
आपके जिनकी कृपा से आपने इस संसार
को देखा 🙏

-


4 JUL AT 16:01

मेरी प्रीत का रंग सांवला ही रहा
गोरों पर भरोसा तो आजादी के पहले से ही नहीं है

-


4 JUL AT 9:43

एक ज़िद ही है जो
मुझे मेरा होने नहीं देती

-


Fetching Anand Singh Quotes