QUOTES ON #हाथों_की_लकीरें

#हाथों_की_लकीरें quotes

Trending | Latest
22 NOV 2020 AT 22:18

मुकम्मल हो जाए इश्क अब वो जमाना ना रहा,
ना रही वो पारो ना ही अब वो देवदास जैसा कोई दीवाना रहा...!

-


14 MAY 2018 AT 16:44

अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में,
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं।

-


26 SEP 2019 AT 14:25

मेरे हाथों की लकीरों पर इतना गौर करते हो,
पसरा है जब सन्नाटा, क्यों इतना शोर करते हो?

-


22 NOV 2020 AT 22:10

मुक्कमल हुआ इश्क़ जिनका
मुझे हाथ देखना है उनका ....

वो कौन सि लकीर है जो
मेरे हाथों में नही .....

-


26 SEP 2019 AT 13:24

अलग अलग सी हैं क्यों
लकीर तुम्हारे हाथ की?
टूट गयी हैं करते करते
इंतजार किसी के साथ की।

-


21 AUG 2020 AT 0:59

कभी इस तरह भी तुम
मेरा हाथ थाम लेना
या तो लकीरें बदल जाएं
या फिर तकदीरें जुड़ जाएं...

-


26 SEP 2019 AT 14:43

हाथ दोस्तों का है या फिर दुश्मनों का है?
सुन रहे जो शोर तुम, तुम्हारी धड़कनों का है।

-


8 JUN 2019 AT 22:59

हर रात मैं ख़ुदा से बस एक ही गुजारिश करता हूँ
कि तेरा नाम मेरे हाथों की लकीरों में लिख दे
जन्मो जनम तक, बस इतनी सी सिफ़ारिश करता हूँ

-


21 MAY 2020 AT 9:37

तुम हाथों की लकीरों में तो हो,
लेकिन साथ क्यों नहीं हो ।

-


9 MAY 2020 AT 13:38

तकदीर का लिखा तो कोई नहीं मिटा सकता...!
जिनकी तकदीर में बिछड़ना ही लिखा हो,
उन्हें तो ख़ुदा भी नहीं मिला सकता....!!

-