Radhika .S. Purohit   (Radhika Purohit)
883 Followers · 19 Following

आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया 😘😘😘😘
Joined 20 April 2020


आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया 😘😘😘😘
Joined 20 April 2020
1 JAN 2021 AT 20:46

शौक नहीं है मुझे अपने जज्बातों को यू सरेआम लिखने का,
पर क्या करूं जरिया भी तो यही है मेरे पास तुमसे बात करने का ।

-


26 DEC 2020 AT 11:54

क्या मेरी तरह तुम भी मुझे याद करते हो,
क्या मेरी तरह तुम भी मुझसे मिलने की फरियाद करते हो,
क्या मेरी तरह तुम भी बेवजह चुप से हो जाते हो,
क्या मेरी तरह तुम भी हर दुआ में मुझे मांगते हो ,
क्या मेरी तरह तुम भी सिर्फ मुझसे ही प्यार करते हो।

-


26 AUG 2020 AT 21:06

बन संवर कर रहती हूं मैं ,
मेरा सजना संवरना पसंद है उसे,
माथे की बिंदी ,कानों की बाली,
होठों की लाली, मुस्कान सुहानी,
हां पसंद हूं उसे मैं,
कह दूं कभी की उदास हूं मैं,
तो हो जाता है परेशान सा वो ,
कभी शर्माती तो कभी इठलाती ,
हां उसे पसंद हूं मैं ।

-


19 AUG 2020 AT 11:25

जीत की ओर पहला कदम,
सुप्रीम कोर्ट ने कहा सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई करेंगी ।

-


11 AUG 2020 AT 13:15

कृष्ण कन्हैया मुरली बजैया,
सबके दिल का चोर है,
माथे पर मुकुट सुहावे,
अधरो पर बंसी अति भावे ,
नटखट बहुत कृष्ण मुरारी ,
जय हो तेरी बांके बिहारी।।

-


5 AUG 2020 AT 10:02

ओ री सखी थाल सजाओ,
ओ री सखी चौक पुराओ,
थाल सजाओ ढोल बजाओ,
दीयों से तुम द्वार सजाओ ,
ओ री सखी थाल सजाओ ,
ओ री सखी चौक पुराओ ,
ओ री सखी मंगल गीत गाओ
राम नाम हृदय में बसाओ,
ओ री सखी थाल सजाओ,
ओ री सखी चौक पुराओ,

-


26 JUL 2020 AT 21:36

तुम कहां चले गए,
ढूंढती रहती हैं ये आंखें तुमको ,
हर पहर हर तरफ ,
कहां हो तुम,
जानती हूं रहते हो साथ-साथ मेरे,
लेकिन फिर क्यों ये कमी खलती रहती है हमेशा ,
कहनी होती हैं बहुत सी बातें
किससे कहूं और कैसे कहूं,
कहां हो तुम ?
काश कि तुम वापस आ जाते
फिर से ये जमी यह आसमा सब महक जाते ।।

-


23 JUL 2020 AT 17:13

अनजान से जान तक का सफर ही तो मोहब्बत है।

-


18 JUL 2020 AT 14:51

The day you were born
You touched my soul
You were the missing link
And made my life whole
These beautiful eyes
Stare at the awe
Gazing at the woman
Who just become your Mom

-


12 JUL 2020 AT 9:32

तुम्हें लिख पाऊं,
इतने खूबसूरत तो लफ्ज़ ही नहीं है मेरे पास।

-


Fetching Radhika .S. Purohit Quotes