सब मुझे देख कर कहते हैं ,
कि लड़की बहुत हंसमुख और जिन्दा दिल है .....
अब मैं क्या बताऊं कि मर तो हम बहुत पहले ही गए थे,
मगर 'मुस्कुराना' साँस लेने की मजबूरी है .....
साहब....-
31 DEC 2018 AT 14:01
26 JAN 2019 AT 0:33
मतलब अपना हो तो रंगहीन भी रंगीन लगता है,
उल्लू उल्टा हो तो हसमुख भी गमगीन लगता है।-
31 DEC 2018 AT 16:46
जीते जी मर जाए जो,वो जीना ही बेकार हैं,
लड़ न सके जो हालातो से,वो कैसा इंसान हैं,
हार न मानो कभी,हालात लाख बुरे हो जाये,
जियो बेधड़क इस कदर,की यमराज भी घबराए।।-
29 APR 2017 AT 17:56
सब कहते हैं हंसमुख हूं मैं ,
यह भी जानते हैं कि
ज्यादा हंसने वाले चेहरे के पीछे ज्यादा गम होता है ...-
12 APR 2018 AT 0:00
हसमुख के ग़मों को नज़र झुका कर देखना
मुस्कान के पिछे दर्द को छिपा कर देखना,
विनोद क्यों औं किसे कहते है समझ जाओगे
अपनी तकलीफें भूल किसी को हसा कर देखना।-
28 SEP 2020 AT 23:19
तेरी बेपरवाह नादानियों पर गुस्सा आता है,
मन कही और रख के खुद को चोट पहुंचाता है,
तुमसे कितना ही गुस्सा रहूं चाहे बात भी न करूं,
पर तेरे हसमुख चेहरे को देखकर दिल मुस्कुरा जाता है ...-