QUOTES ON #हवसी

#हवसी quotes

Trending | Latest

कलियों को जबरन खखोरते बेरहम भंवरे
ये काटें भी महज़ अब नाम के रखवाले हैं

-


30 MAR 2019 AT 21:09

कुछ पाकीज़गी इश्क़ की सम्भालकर रखना,
रूह रौंदकर चाहतें मुकम्मल नहीं हुआ करती !

-


10 JUN 2019 AT 12:48

उसने सुनी कर डाली एक माँ की कोख,
और बदनाम कर डाली अपने माँ की कोख।

-


20 FEB 2019 AT 18:32

हमे भी उनको रोज देखने की आदत लग चुकी थी
पर किसी की हवसी नजर उन्हे ज्यादा बेहतर लगी।

-


21 JUL 2023 AT 22:05

लोग औरत को हवस का सामान समझ लेते है
उसके अंदर दिल भी होता लोग ये कहा समझते है

-


19 SEP 2022 AT 20:35

संभाल न सका वो चरित्र अपना तनिक माया और लोभ में ,
कभी इसका हुआ, कभी उसका हुआ सिर्फ जिस्मों के मोह में।

-


22 JAN 2019 AT 15:08

कब खिलौनों से खेलने वाला एक हवसी
जिस्मों का खिलाड़ी बन गया पता नहीं!! [

-



रिश्ते की आड़ में कुछ हवसी अपना हवस छिपाते है;
चीखें कहीं उन्हें बदनाम न कर दें,
इसलिए बेजुबानों पर अपना हवस निकालते हैं।।

-


14 JAN 2021 AT 11:20

चूमने से आंखें कहीं नापाक ना हो उसकी
दीपक हैं वो मंदिर के कोई मयखाना नहीं

हम हवसी नहीं है जाना बस तेरे कायल हैं
तुझसे बटन लगवाना है मुझे खुलवाना नहीं

-



लब पे मेरे दुआ आते-जाते ठहर जाती है;
कुछ हवसियों के हैवानियत के आगे पौरुषता भी सिहर जाती है।।

-