अल्फ़ाज़ अगर सुंदर हो अमिट याद बन जाती है
बाकी सुन्दरता तो वक्त के साथ धूमिल हो जाती है-
कुछ बच्चे तो इतने क्यूट होते हैं की........
उन्हें देखने के बाद उनकी मम्मी को देखने का मन करता है! 😉😉😜😜-
सुंदरता:-
अगर श्रंगार अच्छे विचारों से किया जाए
तो,स्वभाव रूप को निखार ही देता हैं।।।।-
दृग कपाल केश की अप्रितम मूरत बना
प्रतिदिन अलौकिक अद्वितीय कवित्व रचते हो
क्या बतलाओगे मुझको प्रियवर तुम
सुन्दरता के क्या मानक रखते हो...।।
जीवन में सहजता ही सुन्दरता प्रिय
भौतिक काया कब इसका मानक प्रिय
सच तो यह, ह्रदय विहार स्थल में पर्यटन कर ही
समझ सकोगी तुम सुन्दरता का अभिप्राय प्रिय..।।
-©सचिन यादव-
❣️❣️सुन्दरता ❣️❣️
सुन्दरता आकर्षित जरूर करती है..
मगर वह प्रेम का आधार नहीं है लेकिन प्रेम सौंदर्य का आधार है।
प्रेम में हर चीज सुंदर हो जाती है..
जिससे भी तुम्हें प्रेम होगा उसमें ही तुम्हें सौंदर्य दिखाई देगा..
फिर इंसान हो या पशु ,पर्वत,पेड़ , पक्षी या फिर सागर हो या गागर ।।-
सुन्दरता का परिचय देता है, व्यवहार
मधुर वाणी से कीजिए,जीवन का श्रृंगार-
ये दुनिया तभी तक खुबशुरत लगेगी जब प्रकृति सुरक्षित हैं!
क्योंकि जब तक प्रकृति सुरक्षित हैं, तब तक मनुष्य सुरक्षित हैं!!
क्योंकि प्रकृति से जुडा हुआँ मनुष्य हैं,
मनुष्य से प्रकृति नहीं!!!-
आपके व्यक्तित्व,
हृदय और मन
से पता चलता है
ना कि बाहरी सजावट से ।-