जानती थी इसलिए ख़ामोश रही,,,
मुहब्बत तुम करते नहीं सौदा मुझसे होता नहीं।।।।-
Stubborn optimist
सब कुछ तो है जो reel में दिख जाता हैं
मुहोब्बत की चार शायरी हैं,
ओशो के चार बयान हैं,
नेताओ के चार जुमले हैं
Success के लिए मंत्र देने वाले खूब सारे mantor हैं,
सुंदरता हैं
कितना तो faishon हैं,
इतने सारे रंग देख कर मन करता हैं किसी paint की दुकान पर जाऊ और सारे रंग खरीदकर भर दूं जीवन में। कितनी चमक है इसमें कि
दिन में रात और रात मे दिन नज़र आए,,
दूसरी तरफ़ real में बहुत सारी दुशवारिया हैं,
शीशे को निहार लूं तो बगल से झांकता हुआ सफेद बाल नजर आने लगता हैं
चेहरे को देख लूं तो धूप का कालापन दिखता है
पॉकेट की तरफ नज़र पड़े तो खाते का अखंडगढ़त दिखने लगता है
घड़ी की तरफ देख लूं तो कितना काम हैं जिसे पूरा करना हैं,
आंखे बंद कर लूं तो कितने सपने हैं जो अभी अधूरे हैं उन्हें भी तो पूरा करना हैं,
घर की तरफ़ देख लूं तो लालसाओ की सीलन नज़र आने लगती है
चौके की तरफ़ जाऊ तो बहुत काम याद आते हैं चौकन्ना सा हो जाती हूं दुनियां को आंकने लगती हूं फिर समझने लगती हूं कि
कितनी अनिश्चितताएं हैं
और फिर भी कोई कह रहा कि reel से real की तरफ़ जाओ और real से reading की तरफ।।
खूब किताबें पढ़ो...-
शिक्षा,,
मनुष्य के मस्तिष्क को जिन्दा रखने का एक साधन है....— % &-
जब चुनोतियों का सामना करने की सही वजह मिल जाती हैं,,,
तो सफलता और भी आसान हो जाती हैं।।।।-
परिश्रम ही तो वो भूख हैं,,,,
जो,,,
सफलता रूपी खाने का स्वाद बढ़ा देती हैं।।।।-
सफर में धूप का भी अपना अलग महत्व है.....
छाव देखकर अक्सर कदम रुकने लगते हैं।।।।।-
अब तो मेरे सितारे भी मुझसे कहने लगे है,,,,
जा उठ खड़े हो और पा जो तुझे पाना है।।।।
क्योंकि तेरी लकीरें भी तुझसे कहती हैं कि...
तू तेरी किस्मत ख़ुद लिखेगी।।।।-