QUOTES ON #सांवली

#सांवली quotes

Trending | Latest
14 JUL 2020 AT 9:21

जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम,
थोड़े सांवली हो, पर कमाल हो तुम।

-


13 APR 2021 AT 15:45

ना लिखूंगा उसके चेहरे पर
उसके bihaviour पर लिखूंगा
सांवली छोरी भी ज़हर लागे
मैं गोरी पर ना मरूंगा

-


21 DEC 2023 AT 21:10

पहले हमें लगता था कि एक लड़की के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उच्च शिक्षा, अच्छे संस्कार, पवित्र चरित्र और बहुमुखी प्रतिभाएं है
पर अब हमें लगने लगा है कि एक लड़की में ये सारे गुण हो या न हो पर सुंदरता जरूर होना चाहिए, क्योंकि सुंदरता के अभाव में ये सारे गुण व्यर्थ है

-


10 OCT 2021 AT 13:25

उलझनों का हल हो,
मोड़ खड़ी राहों को कोई मंज़िल तो मिले।

अंधेरों से घिरे चिराग ए रोशन हो,
ज़िंदगी को कहीं कोई ठौर तो मिले।

छलते छले है कोई अपना हो,
पल भर ही कोई सुकून ए छांव तो मिले।

बहाव ए दरिया का साहिल हो,
समुंद्र ना सही कहीं कोई ठहराव तो मिले।

वक्त से लड़े चले हो,
कामयाबी के पंखों को कोई परवाज़ तो मिले।।

-


24 MAR 2024 AT 7:34

लट रूपी निशा का बिखराव
भोर भये सांवली सुरत में
नारंगी रंग के लिबास के मध्य
लाल बिंदिया जब सजती है
तो धरा खूब जचती है

-


14 OCT 2021 AT 10:59

अधूरी 💔 एक तरफा मोहब्बत ही सही,
यादों में तुम मुक़म्मल सिर्फ़ मेरे ही।।

-


9 AUG 2020 AT 19:00

ये चाय मुझे यूँ ही नहीं पसंद,
मेरे महबूब सी साँवली जो है..

-


23 MAY 2020 AT 21:21

सांवले रंग की कोई तुलना ही नहीं है जनाब
हर रंग ही खूब जंचते हैं

-


30 JUN 2022 AT 14:08

तौहीन ए हुस्न ना करो,
जो उनका रँग साफ़ नहीं
खूबसूरती और आवाज में
कोयल का भी कोई ज़वाब नहीं

-


10 MAY 2022 AT 18:03

तुम
हो मेरे
सुकून ए ज़िंदगी
तुम बिन कुछ नहीं!!

-