जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम,
थोड़े सांवली हो, पर कमाल हो तुम।-
ना लिखूंगा उसके चेहरे पर
उसके bihaviour पर लिखूंगा
सांवली छोरी भी ज़हर लागे
मैं गोरी पर ना मरूंगा-
पहले हमें लगता था कि एक लड़की के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उच्च शिक्षा, अच्छे संस्कार, पवित्र चरित्र और बहुमुखी प्रतिभाएं है
पर अब हमें लगने लगा है कि एक लड़की में ये सारे गुण हो या न हो पर सुंदरता जरूर होना चाहिए, क्योंकि सुंदरता के अभाव में ये सारे गुण व्यर्थ है-
उलझनों का हल हो,
मोड़ खड़ी राहों को कोई मंज़िल तो मिले।
अंधेरों से घिरे चिराग ए रोशन हो,
ज़िंदगी को कहीं कोई ठौर तो मिले।
छलते छले है कोई अपना हो,
पल भर ही कोई सुकून ए छांव तो मिले।
बहाव ए दरिया का साहिल हो,
समुंद्र ना सही कहीं कोई ठहराव तो मिले।
वक्त से लड़े चले हो,
कामयाबी के पंखों को कोई परवाज़ तो मिले।।-
लट रूपी निशा का बिखराव
भोर भये सांवली सुरत में
नारंगी रंग के लिबास के मध्य
लाल बिंदिया जब सजती है
तो धरा खूब जचती है-
अधूरी 💔 एक तरफा मोहब्बत ही सही,
यादों में तुम मुक़म्मल सिर्फ़ मेरे ही।।-
सांवले रंग की कोई तुलना ही नहीं है जनाब
हर रंग ही खूब जंचते हैं-
तौहीन ए हुस्न ना करो,
जो उनका रँग साफ़ नहीं
खूबसूरती और आवाज में
कोयल का भी कोई ज़वाब नहीं-