आपके इस जन्मदिवस पर हम आपको क्या उपहार दें
ईश्वर से प्रार्थना है हमारी कि वो आपको खुशियां सारे संसार की दें
हमें हर जन्म में हमें आपका साथ मिले, हर पग में आपका प्यार मिले
मनमीत मेरे मनप्रीत मेरे, खुशियों की आपको बहार मिले
हमारी जिंदगी की सारी खुशियां आपके आने से हैं
कभी आपसे रूठने में, तो कभी आपको मनाने में हैं
आंखों में नमी आपके व्यवहार से, होठों की हंसी आपके प्यार से,
जिंदगी की हर सुबह शाम आपसे
खुश किस्मत हूं मैं, जो मुझे ईश्वर ने आपके जैसा जीवनसाथी दिया
जिसने मुझे मैं जैसी हूं वैसे ही स्वीकार किया
जिसने मुझे हमेशा मेरी उम्मीद से ज्यादा प्रेम दिया
आप हमारे लिए आजाद आसमां से जिम्मेदार जमीं बन गए
लोगों की बातें सुनकर भी आप हमारे किरदार में रम गए
हम भी जिंदगी की सारी भाग दौड़ छोड़ के आपके संग थम गए
❤️HAPPY BIRTHDAY JI❤️
-
किसी को उनकी एक गलती के लिए
एक बार माफ कर दिया जाए तो
लोग गलती करने की हद ही भूल जाते है
क्योंकि वो जानते है जिसने एक बार माफ किया हैं
वो हर बार माफ कर देगा
पर ऐसा नहीं है वो इंसान तुम्हें माफ तो कर देगा
लेकिन उसके दिल में तुम्हारे लिए वो प्रेम, वो इज्जत नहीं रहेगी, जो पहले हुआ करती थीं-
सिर्फ कुछ दिनों का रिश्ता नहीं हमें आपका साथ सारी उम्र चाहिए
आपका साथ, आपका प्यार, आपकी परवाह हमें जिंदगी के हर कदम पर चाहिए
आपकी मुस्कुराहट, आपके आसूं, आपके हर गम, आपकी हर खुशी में हमें बराबर का हिस्सा चाहिए
आपके ख्वाब, हमारी ख्वाहिश, कुछ हसरते कुछ जरुरते इन सब को पूरा करने में हमें आपका साथ चाहिए
सिर्फ कुछ दिनों का रिश्ता नहीं, हमें आपका साथ सारी उम्र चाहिए
-
मैं तुम्हें सिर्फ समझाना ही नहीं,
तुम्हें अच्छे से समझना भी चाहती हूं
मै अपने मन की बात तुम्हें सुनाना ही नही
तुम्हारे मन की हर बात समझना भी चाहती हूं
मैं तुमसे प्रेम सिर्फ तुम्हें जताने के लिए नहीं करती
बल्कि पूरी शिद्दत से सारी उम्र उस प्रेम को निभाना चाहती हूं
-
इस दिल में न पहले कोई था, न बाद में कोई होगा
ये दिल मेरे सीने में होकर भी, सिर्फ तुम्हारा होगा
ये रूह हो या जिस्म हो इस पर अधिकार सिर्फ तुम्हारा
होगा
पूरी शिद्दत से इस रिश्ते को निभायेंगे हम
क्योंकि ये रिश्ता मेरा या तुम्हारा नही बल्कि हमारा होगा
-
जो ख्वाबों में था,वो हकीकत में कहां..
जो हकीकत में हुआ,वो ख्वाबों में कहां..
जिंदगी में किताबो से बहुत कुछ सीखा..
पर जिंदगी ने जो सिखाया, वो किताबो में कहां..-
जब कभी टूट कर बिखरने लगे हम..
आकर हमें समेट लेना तुम।
भटक जाएं जो किसी मोड़ पर हम..
आकर सही राह दिखाना तुम।
चलते चलते जो थक जाएं हम..
प्यार से हाथ थाम कर साथ चलना तुम।
कभी कोई गलती कर भी दे हम..
तब भी हमारा साथ देना तुम।
कर देंगे अपनी पूरी जिंदगी नाम तुम्हारे हम..
अपनी जिंदगी में हमें थोड़ा सा हक दे देना तुम।
इस जन्म की क्या बात करें हम..
हर जन्म में सिर्फ मेरे रहना तुम।-
हम दूसरों की बुराईयों को नहीं,स्वयं की कमियों को टटोलते है
हमेशा खुद के लिए नहीं,औरो के बारे में भी सोचते हैं
सबको उनकी कामयाबी से नहीं, उनकी मेहनत से तोलते है
लोगों को सिर्फ जरूरत से नहीं, बेवजह भी खोजते हैं
सब लोगो से मतलब के लिए नहीं, खुशी के लिए भी बोलते हैं
-
अब खुद पर थोड़ा भरोसा, खुद पर थोड़ा विश्वास करना है
लोगो को जो भी कहना है कहने दो,पर थोडा प्यार ख़ुद से भी करना है
जिसे जो भी बात करना है हमारे रंग, रूप, कद, काठी को लेकर करने दो ये काम उन्हें ही करना हैं
कोई करे या न करें हमे स्वीकार, ये तय उन्हें करना है
सारे जमाने की बातों को छोड़ अब थोड़ा प्यार ख़ुद से भी करना है
Love yourself-
कभी कभी जिंदगी में जो लोग हिचकियों की वजह बनते हैं
उन्ही में से अधिकांश लोग सिसकियों की वजह भी बनते हैं
-