बद - दुआ देनी मुझे अब आती नही है
किस्मत भी मेरी मुझे अब कुछ सिखाती नही है
रुलाती रहेगी ज़िंदगी मुझे ऐसे ही हर बार
और मौत भी मेरी मुझे कुछ बताती नही है 🥀-
🎂 ³⁰ ᵃᵘᵍ
👻 gloomy_heart0
________________________... read more
मुसीबत जिंदगी की खत्म नही होगी
तीर समय का किस्मत पर ऐसा लगा है
और खत्म होगी जिंदगी की राह इस तरह
अपनो का दिया ज़ख्म अभी भी हरा है 🥀 🥲-
कमजोर दिल को अब रोना पड़ेगा
जिंदगी से उसको अब खोना पड़ेगा
अकेला हो जाएगा जब वो इंसान
कंधे पर उसको किसी के होना पड़ेगा। 🥀-
कोई अपना कोई पराया किसी किसी का होता है सगा
ना जाना किसी ने हमे , और मै अकेला ही मरा।💔-
कभी नही चाहा मैंने उसे छोड़ना
बातों को मेरी उसका गलत मोड़ना
छोड़ना छुड़ाना तो रोज़ होता था
हो गया जो होना था, अब और ना। 🥀-
14 अप्रैल की रोशनी ने
जिस भारत को सवारा था
वो और कोई नही
वो बाबा साहेब हमारा है।
हैप्पी अंबेडकर जयंती
जय भीम 💙🎂🙏-
गैरों के साथ रहकर दुश्मनी हमसे बेहतर कर
मार दिया था तुमने हमें अब फिर से वार कर
कर या ना कर अपनाना और मनाना
हूं मैं अकेला अब बात आर पार कर। 😊-
तप सी धूप में अब तुम्हारा चेहरा नही दिखता
अब ऊपर से नीचे वाली बालकनी में आया करो। 🤭💝-